Bhagalpur News : बिजली यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर संजय कुमार बोरियो से मुलाकात कर मानवबल की पुनर्बहाली और बकाया वेतन भुगतान की मांग रखी. यूनियन प्रतिनिधियों की यह इंजीनियर से पहली भेंट थी, जिसे उन्होंने सौजन्य मुलाकात बताया.बैठक में यूनियन ने नवगछिया फ्यूज कॉल सेंटर से हटाए गए पांच कर्मचारियों को पुनः कार्य पर रखने का अनुरोध किया. साथ ही तिलकामांझी फ्यूज कॉल सेंटर से हटाए गए श्रमिकों की बहाली का मुद्दा भी उठाया गया. प्रतिनिधियों ने मोजाहिदपुर बिजली कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत मानवबल का दिसंबर 2022 से लंबित वेतन जल्द उपलब्ध कराने की मांग की.इसके अलावा, कर्मचारियों के लिए वर्दी भत्ता, पदोन्नति, अवकाश और साप्ताहिक छुट्टी जैसी आवश्यक सुविधाएं बहाल करने की अपील भी की गई.मुलाकात के दौरान एरिया बोर्ड सचिव चंद्रमणि यादव, अंचल सचिव लखन यादव, उप महामंत्री अमित कुमार अमृत, केंद्रीय अध्यक्ष विनय कुमार दूबे, संयुक्त सचिव सुनील प्रसाद गुप्ता, जसीम आलम, भगवान दास समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन