Bhagalpur News : भागलपुर शहर में बिजली आपूर्ति की स्थिति लगातार खराब हो रही है. बार-बार कटौती और अनियमित आपूर्ति से जनता त्रस्त है. रखरखाव के कार्यों के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं दिख रहा. दुकानदारों से लेकर घरेलू उपभोक्ताओं तक, सभी प्रभावित हैं. शहर की यह समस्या अब गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है.
भागलपुर में बिजली आपूर्ति की स्थिति फिर से खराब हो गई है. मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक से दो घंटे तक बिजली गुल रही, जिससे लोगों को भारी असुविधा हुई. जिन इलाकों में खुले तारों को इंसुलेटेड वायर से बदला जा रहा है, वहां कटौती का समय और भी लंबा रहा.
खलीफाबाग फीडर से जुड़े बाजार और आसपास के मोहल्लों में सबसे अधिक दिक्कत हुई, जहां बिजली तीन घंटे से ज्यादा समय तक बंद रही. इससे दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हुआ और घरेलू उपभोक्ता भी परेशान रहे.
दक्षिणी भागलपुर के विक्रमशिला और मिरजानहाट फीडर में भी बिजली बार-बार बाधित हुई, जिसने लोगों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया.
बरारी क्षेत्र में भी दो घंटे से अधिक समय तक रुक-रुक कर बिजली कटौती हुई. भीखनपुर में वोल्टेज की कमी और आपूर्ति में बार-बार रुकावट ने निवासियों को मुश्किल में डाला. लोगों का कहना है कि रखरखाव और तार बदलने के कार्य लगातार चल रहे हैं, लेकिन बिजली व्यवस्था में कोई ठोस सुधार नहीं दिख रहा. नतीजतन, शहरवासी अनियमित बिजली आपूर्ति से त्रस्त हैं.
खलीफाबाग फीडर की बिजली आज भी रहेगी बंद
खलीफाबाग फीडर की बिजली आपूर्ति बुधवार को भी प्रभावित रहेगी. सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि खुले तारों को कवर वायर से बदलने के लिए फीडर को एक घंटे और एलटी लाइन को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन