Bhagalpur News: भागलपुर शहर में आज सोमवार को आधा दर्जन से अधिक फीडरों की बिजली बंद रहेगी. फीडरों के बंद रहने से पीने का पानी की दिक्कत न हो, इसकी तैयारी कर लेनी चाहिए.
Bhagalpur News: भागलपुर शहर में आज सोमवार को आधा दर्जन से अधिक फीडरों की बिजली बंद रहेगी. दरअसल, दुर्गापूजा से पहले शहर में बिजली लाइनों का मेंटेनेंस कार्य कराया जा रहा है. इस कारण से बिजली बंद रखी जा रही है. फीडरों बंद कर कहीं खुले तारों को कवर्ड वायर से बदलने का काम होगा, तो कहीं जर्जर लाइनों को दुरुस्त करायी जायेगी.
पूर्वी शहर :
बरारी फीडर सुबह 9 बजे से एक बजे तक एवं वाटर वर्क्स फीडर से जुड़े इलाके को दिन के 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी. रूप बिहार से माउंट कार्मेल तक तार बदलने का काम होगा. वहीं, यह काम जवारीपुर में भी होगा. इस कारण से तिलकामांझी फीडर को सुसबह 09 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा.
दक्षिणी शहर :
शीतला स्थान चौक से बाल्टीकारखाना चौक तक बिजली बंद रहेगी. इस दौरान मिरजानहाट फीडर चालू रहेगा. सिर्फ लाइन को बीच से बंद किया जायेगा. इससे विद्या बिहार कॉलोनी, गोभी बाड़ी, गुड़हट्टा चौक, काजीचक आदि इलाके के लोगों को बिजली सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक नहीं मिलेगी. दक्षिणी शहर में ही कमलनगर और लालूचक में ट्रांसफॉर्मर बंद कर मेंटेनेंस का कार्य कराया जायेगा.
पश्चिमी शहर :
पश्चिमी शहर में चंपानगर, तातारपुर व यूनिवर्सिटी फीडर बंद रहेगा. मेंटेनेंस कार्य के लिए यह फीडर सुबह 10 बजे से 02 बजे तक बंद रहेगा और बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
तीन घंटे तक ही बिजली बंद रखने के निर्देश का पालन नहीं
मुख्यालय का निर्देश है कि तीन घंटे से ज्यादा देर तक बिजली बंद नहीं रखनी है लेकिन, निर्देश पालन नहीं हो रहा है. मेंटेनेंस कार्य के लिए लाइन बंद करने का शिड्यूल आठ-आठ घंटे का बन रहा है और बिजली बंद की जा रही है.