Bhagalpur News : भागलपुर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए सोमवार को विद्युत क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर के कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाया. सभी ने नयी पेंशन योजना का विरोध किया. कर्मचारियों ने कहा कि यह तो सांकेतिक प्रदर्शन है.
Bhagalpur News : भ्गागलपुर में बिजली कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर नयी पेंशन स्कीम का विरोध किया. वहीं, पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने मांग सरकार से की. काला बिल्ल लगाकर विद्युत क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर के कर्मचारियों ने विरोध जताया है. साथ ही कहा है कि सरकार विचार नहीं करेगी और पुरानी पेंशन स्कीम को लागू नहीं करेगा, तो आंदोलन तेज होगा. हाल के दिनों में सरकार ने नयी पेंशन योजना यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) लागू की है. लेकिन, यहां सभी कर्मचारी व पदाधिकारी संगठन ओल्ड पेंशन स्कीम प्रणाली लागू होने तक अपना संघर्ष जारी रखेगा.
दर्जनों मोहल्ले की बिजली तीन घंटे की जगह पांच घंटे रही ठप
02 सितंबर 2024 सोमवार को शहर में दर्जनों मोहल्ले की बिजली तीन घंटे की जगह पांच घंटे ठप रही है. कचहरी चौक से भीखनपुर तक के लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. इस क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक फीडर को तीन घंटे के लिए ही बंद रखना था. लेकिन, पांच घंटे बिजली बंद रखी गयी. ऐसे भी लोगों को आरओबी निर्माण के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बिजली संकट उनकी परेशानी को दोगुनी कर दे रहा है. आरओबी का निर्माण के लिए यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य कराये जाने की वजह से फीडर का शटडाउन लिया गया था. इसका टाइम सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक के लिए था लेकिन, बिजली दिन के ढाई बजे के बाद चालू की गयी.