Bhagalpur News : दिवाली के अवसर पर भागलपुर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली विभाग ने विशेष व्यवस्था की है. अवकाश के दिन भी इंजीनियरों और लाइनमैनों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है, ताकि आम उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. किसी भी तकनीकी खराबी की त्वरित मरम्मत के लिए विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
टीम गठित, तुरंत होगी कार्रवाई
बिजली आपूर्ति में तार टूटने, फ्यूज उड़ने, ट्रांसफॉर्मर जलने या अन्य तकनीकी खराबी जैसी स्थिति में उपभोक्ताओं के एक कॉल पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए शहर के विभिन्न इलाकों में इंजीनियर और लाइनमैन की टीमें गठित की गई हैं. सर्किल स्तर पर भी कंट्रोल रूम संचालित है, जहां अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे.
बिजली गड़बड़ी पर करें कॉल
नीचे दिए गए क्षेत्रों के लिए संबंधित जूनियर इंजीनियर से सीधे संपर्क किया जा सकता है —
- विद्युत सब डिवीजन, मोजाहिदपुर
- स्टेशन, सोनापट्टी, लोहापट्टी, पटलबाबूरोड, भगत सिंह चौक, काजवली चौक, तातारपुर, मुंदीचक, उर्दू बाजार, लहेरी टोला : 9264428005
- अलीगंज, लोहिया पुल क्षेत्र, कुतुबगंज, मिरजानहाट, मोहद्दीनगर, मारुफचक, हसनगंज, काजीचक : 9264428004
- गोलाघाट, शंकर टॉकीज, खलीफाबाग, बूढ़ानाथ, जोगसर चौक, लाजपत पार्क क्षेत्र : 9264428006
- विद्युत सब डिवीजन, तिलकामांझी
भीखनपुर, बरहपुरा, आनंदबाग, मुंदीचक, मिनी मार्केट : 9264428014
मशाकचक, खंजरपुर, आदमपुर, कोयलाघाट, एसएम कॉलेज रोड : 9264428013
बरारी, अस्पताल क्षेत्र, कुप्पाघाट, तिलकामांझी, बहादुरपुर, गंगापुर, जेल रोड : 9264428012
- विद्युत सब डिवीजन, नाथनगर
- तातारपुर, परबत्ती, आसानंदपुर, कबीरपुर, विश्वविद्यालय क्षेत्र : 9264428009
- चंपानगर, चंपानाला, मनसकामना नाथनगर : 9264428010
- चंपानगर, महाशय ड्योढ़ी, सीटीएस रोड, देवी मंडप लेन, नरगा, दीन मोहम्मदपुर लेन : 9264428008
असिस्टेंट इंजीनियर से भी कर सकते हैं संपर्क
यदि जूनियर इंजीनियर का फोन नहीं लगे, तो संबंधित असिस्टेंट इंजीनियर से संपर्क करें —
- मोजाहिदपुर : 9264428002
- नाथनगर : 9264428007
- तिलकामांझी : 9264428011
- अलीगंज : 9264428015
अन्य महत्वपूर्ण नंबर
विद्युत कार्यपालक अभियंता (शहरी) : 9264428001
पहले यहां करें कॉल – फ्यूज कॉल सेंटर
मोजाहिदपुर डिवीजन :
- मिरजानहाट सेक्शन – 9031683585
- नयाबाजार सेक्शन – 9031683586
- पावर हाउस – 9264437084
तिलकामांझी डिवीजन :
- तिलकामांझी सेक्शन – 9031683587
- नॉर्थ सेक्शन – 9031683593
- साउथ सेक्शन – 9264437085
नाथनगर डिवीजन : 9262391869
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में बीजेपी के रोहित पांडेय ने दाखिल किया नामांकन, शपथ पत्र में संपत्ति में कमी का खुलासा