Bhagalpur News : बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की तैयारी तेज हो गई है. इसी क्रम में भागलपुर के इंटर स्तरीय जिला स्कूल, इंटर स्तरीय मारवाड़ी पाठशाला, सीएमएस हाई स्कूल, मुस्लिम माइनॉरिटी इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में चुनाव ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त किए जाने वाले पीठासीन पदाधिकारी, पी-1, पी-2, पी-3 समेत अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.
मास्टर प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण सत्र में ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट और वीवीपैट के संचालन की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही मतदान प्रक्रिया के दौरान कर्मियों को निभाए जाने वाले दायित्वों और आवश्यक दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया गया.
इसे भी पढ़ें-
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना; हर परिवार की महिला को मिलेगा रोजगार शुरू करने का अवसर
पटना-कोलकाता गरीब रथ अब आरा जंक्शन से होगी शुरू, देखें रूट और टाइम टेबल