Bhagalpur News: पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर निगम प्रशासन तैयारी में जुटी है. एक ओर स्वच्छता जागरुकता रैली निकाल रही है तो दूसरी ओर शहर में फैली गंदगी की सफाई करा रही है.
Bhagalpur News: पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर निगम प्रशासन तैयारी में जुटी है. एक ओर वह स्वच्छता जागरुकता रैली निकाल रही है तो दूसरी ओर शहर में फैली गंदगी की सफाई करा रही है. इस क्रम में बुधवार को विभिन्न चौराहों पर स्थित महारुषों की प्रतिमाओं पर जमी घूल की परत को हटाने का काम किया. इससे अब वह स्थल चकाचक दिखने लगा है और सफाई की वजह से साफ-सुथरा दिखने लगा है. आइए जानें, कहां किस महपुरुषों की प्रतिमाओं की कराई गई है सफाई.
इसे भी पढ़ें
बिहार के भागलपुर में NIA की रेड, आतंकी कनेक्शन की आशंका पर नजरे सद्दाम का घर खंगाला
जीरोमाइल चौक

आमदपुर चौक

कचहरी चौक

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
तिलकामांझी चौक
