Bhagalpur News:बिहार के भागलपुर में तब अफरातफरी मच गयी, जब शराबी को पकड़ने मद्य निषेध (उत्पाद) थाने की टीम पहुंची और उन्हें देख शराबी भागने लगे.
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में मद्य निषेध (उत्पाद) थाने की टीम को देख शराबी भागने लगे और फिर अफरातफरी मच गयी. यह घटना रविवार देर शाम तिलकामांझी के जवारीपुर इलाके की है, जहां छापेमारी को टीम पहुंची थी. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची थी. जहां पुलिस को देखते ही शराब पी रहे कई लोग इधर उधर भागने लगे. पुलिस के पहुंचते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इस दौरान पुलिस ने शराब के नशे में कई लोगों को पकड़ा है. थाना लाकर किये गये अल्कोहल टेस्ट में उनके शराब पीने की पुष्टि हुई.मद्य निषेध पुलिस ने मामले में अपने बयान पर केस दर्ज कर लिया है.
ट्रांसपोर्ट गोदाम से बरामद शराब मामले में जांच जारी
तातारपुर थाना क्षेत्र के गौशाला परिसर में किराये पर चल रहे ट्रांसपोर्ट गोदाम से भारी मात्रा में शराब बरामदगी मामले में मद्य निषेध पुलिस की जांच जारी है. मामले में पुलिस अब काेलकाता निवासी ट्रांसपोर्ट के मालिक और कर्मियों से जल्द ही पूछताछ करेगी. जिसमें शराब की खेप किस अवैध कारोबारी ने मंगायी थी, इसकी जानकारी लेगी. मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही मामले में ट्रांसपोर्ट के मालिक मंटू के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया था. नाबालिग के अपहरण मामले में भेजा गया जेल जीरोमाइल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में रविवार को एक लड़की को पड़ोस के रहने वाले एक लड़के घर से बरामद किये जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक मो छोटू है. मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर की रहने वाली नाबालिग लड़की शनिवार से ही घर से गायब थी. जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो उसे पड़ाेस में रहने वाले युवक के घर से बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया. और बरामद लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने छोटू को नाबालिग के अपहरण मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष उपस्थित कराया. इधर हबीबपुर पुलिस ने भी कुछ दिन पूर्व दर्ज युवती के अपहरण मामले में अपहृता को बरामद किया है. जिसका मेडिकल जांच कराया गया है.