आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -

Bhagalpur News: भागलपुर के सदर अस्पताल में जल्द शुरू होगा पीजी के समकक्ष डीएनबी कोर्स

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर के सदर अस्पताल में जल्द ही पीजी के समकक्ष डीएनबी कोर्स शुरू होगा. सदर अस्पताल में पीजी के समकक्ष डीएनबी डिग्री पाठ्यक्रम संचालित करने की मान्यता नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेसन इन मेडिकल साइंसेज नयी दिल्ली से मिल गयी है. बुधवार को भागलपुर के सिविल सर्जन भागलपुर डॉ अशोक प्रसाद ने इस संबंध में नेशनल बोर्ड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया.

अनुबंध के दौरान सिविल सर्जन समेत सदर अस्पताल के जेनेरल मेडिसिन संकाय के चिकित्सक डॉ राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजू कुमार व बिहार सरकार के डीएनबी पाठ्यक्रम के राज्य सलाहकार प्रभाकर सिन्हा व नीलाभ राज मौजूद थे. दोनों पक्षों ने इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किया. एमबीबीएस उत्तीर्ण छात्र लेंगे नामांकन : पीजी नीट में क्वालिफाइ करने वाले अभ्यर्थियों का नामांकन नये सत्र में होगा. पाठ्यक्रम के तहत जेनरल मेडिसिन की तीन सीट पर नामांकन होगा. मामले की जानकारी देते हुए सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि भागलपुर का सदर अस्पताल बिहार का पहला संस्थान है, जहां डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) डिग्री कोर्स को मान्यता मिली है.

उन्होंने बताया कि एमबीबीएस कोर्स करने के बाद कुछ छात्र पीजी करते हैं, या डीएनबी कोर्स में नामांकन लेते है. यह पीजी समकक्ष कोर्स है. बिहार के 15 अस्पतालों में संचालित होगा कोर्स : भागलपुर के अलावा बिहार के अन्य 15 अस्पतालों में कोर्स का संचालन होगा. इनमें मोतिहारी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, भोजपुर, नालंदा, मधुबनी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सीवान अररिया, बांका, खगड़िया, गोपालगंज, रोहतास एवं बेगूसराय समेत अन्य जिले हैं. इसके अलावा विशिष्ट चिकित्सा संस्थानों में यह कोर्स संचालित होगा.

इनमें एलएनजेपी पटना में हड्डी रोग, मानसिक आरोग्यशाला कोइलवर आरा में मानसिक रोग, पीएमसीएच पटना, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में विभिन्न संकायों में भी डीएनबी पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए मान्यता प्रदान की गयी है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें