Bhagalpur News: विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत मतदाता सूची से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय सुल्तानगंज का दौरा किया. वहां उन्होंने बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजरों के साथ समीक्षा बैठक की और गणना प्रपत्र के वितरण व संग्रहण कार्यों की अद्यतन स्थिति जानी.
मतदाता सूची संशोधन कार्य में लाने की हिदायत
Also Read-ब्राजील में गूंजा ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’, भावुक हुए पीएम मोदी, ताली बजाकर दिया सम्मान
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि गणना प्रपत्र वितरण और संग्रहण कार्य में और तेजी लायी जाए. उन्होंने बीएलओ सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में संग्रहण कम है, वहां विशेष ध्यान दें. जिलाधिकारी ने फील्ड स्तर पर अधिक निगरानी रखने और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त संसाधन लगाने का सुझाव दिया.
वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में हुई समीक्षा
इस बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-वरीय पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुलतानगंज-सह-डीसीएलआर अपेक्षा मोदी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलतानगंज और अंचल पदाधिकारी सुलतानगंज सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी अधिकारियों को कार्य को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई.
इसे भी पढ़ें-
कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी
’24 घंटे में उड़ा देंगे…’ धमकी भरे कॉल के बाद मंत्री इरफान अंसारी का ट्वीट बना चर्चा का विषय