आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
भागलपुर सिटी

Bhagalpur News: 4 मई को मनेगा भागलपुर का स्थापना दिवस, डीएम ने की बैठक

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur News: भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला स्थापना दिवस के आयोजन के लिए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 4 मई, 2025 को पहली बार भागलपुर में जिला स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए कला संस्कृति विभाग, बिहार द्वारा आवंटन जारी किया गया है.

बैठक में निर्णय लिया गया कि भागलपुर के विरासत और संस्कृति को समाहित करने वाला एक लोगो बनाया जाये, जिससे भागलपुर इसके लिए एक प्रतिस्पर्धा रखी जाये. जिसमें प्राप्त सर्वश्रेष्ठ लोगो को भागलपुर जिला का लोगो बनाया जाये.
साथ ही स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी /मैराथन का आयोजन कर एक माहौल बनाया जाये, जिसमें आम नागरिकों की बड़ी सहभागिता हो. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाये तथा अपराह्न में संस्कृत कार्यक्रम का आयोजित की जाये.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जिलाधिकारी ने कहा की स्मारिका के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित संबंधित मंत्री एवं वरीय पदाधिकारी का शुभकामना संदेश पूर्व में प्राप्त कर लिया जाये. स्मारिका में भागलपुर के इतिहास एवं विरासत तथा भागलपुर की पहचान पर 23 अप्रैल तक आलेख प्राप्त कर जायेगा.

इसे भी पढ़ें

रफ्तार में आई देश की इकोनॉमी, 3 सालों में जर्मनी और जापान को पछाड़ निकल जाएगी आगे

सभी विभाग अपने विभाग की सफलता की कहानी 100 शब्दों में उपलब्ध करा दें. स्मारिका में विक्रमशिला, एनटीपीसी, कृषि विश्वविद्यालय सबौर, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, रेशम का इतिहास, बाबा अजगैबीनाथ, बाबा बटेश्वर नाथ, नाथनगर का जैन मंदिर, गंगा का डॉल्फिन बेसिन, भागलपुर टीएनबी विश्वविद्यालय तथा आलेख मंगवाया जाये एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का अभिलेख संग्रहित किये जाये. सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्थानीय कलाकारों को अवसर प्रदान किया जाये. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर समाहरणालय एवं अन्य सरकारी कार्यालयों में साज सज्जा एवं प्रकाश की व्यवस्था कराई जायेगी. रंगोली बनवायी जायेगी. असैा इसका प्रचार प्रसार भी होगा.

बैठक में नगर आयुक्त प्रीति, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी व अन्य थे.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24

अन्य खबरें