जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को महिला आईटीआई परिसर में स्थित ईवीएम संग्रहण केंद्र सह वज्रगृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बिहपुर, गोपालपुर और सुल्तानगंज के सामान्य प्रेक्षक भी मौजूद रहे.
डीएम ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के वज्रगृहों का दौरा कर बताया कि किस कक्ष में ईवीएम रखी जाएगी, मतगणना कार्य कहां होगा और निर्वाची पदाधिकारी तथा प्रेक्षक कहां बैठेंगे. इसके अलावा, उन्होंने रिसीविंग सेंटर, वाहन पार्किंग और आवागमन मार्ग का भी जायजा लिया.
जिलाधिकारी ने कहा कि वज्रगृह परिसर में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चौकस निगरानी रखी जाएगी और सुरक्षा के लिए सीएपीएफ के जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता या व्यवधान की संभावना न रहे. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को तैयारी को और मजबूत करने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, वज्रगृह कोषांग के नोडल पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, बिहपुर के निर्वाची पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, गोपालपुर के निर्वाची पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, सुल्तानगंज की निर्वाची पदाधिकारी अपेक्षा मोदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर के आठ छठ घाटों पर खतरे की घंटी, निगम ने बैरिकेडिंग लगवाने का दिया आदेश
कवर्ड वायर भी न बचा सका शहर को अंधेरे से, भागलपुर में 30 घंटे बिजली ठप