Bhagalpur News : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने तैयारी की रफ्तार तेज़ कर दी है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम डॉ0 नवल किशोर चौधरी और नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने गुरुवार को कई विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए डिस्पैच सेंटरों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान सामग्री की सुरक्षा, ईवीएम-वीवीपैट की देखरेख और परिवहन व्यवस्था से जुड़े निर्देश अधिकारियों को दिए.
गोपालपुर में पार्किंग से लेकर वीवीपैट कक्ष तक जांच
सबसे पहले डीएम और एसपी की टीम ने 153-गोपालपुर विधानसभा के डिस्पैच सेंटर, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया का निरीक्षण किया. उनके साथ उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह और एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह भी मौजूद थे. डीएम ने वाहन पार्किंग क्षेत्र, सामग्री वितरण स्थल और वीवीपैट कक्ष का बारीकी से मुआयना किया. उन्होंने एसडीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि ईवीएम-वीवीपैट की सुरक्षा में जरा भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बिहपुर में पोलिंग पार्टियों की सुविधा पर जोर
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में नगर आयुक्त का औचक निरीक्षण, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र शाखा में मचा हड़कंप
इसके बाद 152-बिहपुर विधानसभा के डिस्पैच सेंटर, इंटर स्तरीय आदर्श उच्च विद्यालय तुलसीपुर यमुनिया में व्यवस्था की समीक्षा की गई. डीएम डॉ0 चौधरी ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर शैलेंद्र सिंह से कहा कि दूरदराज़ बूथों की पोलिंग पार्टियों को प्राथमिकता देते हुए मतदान सामग्री दी जाए, ताकि वे समय पर पहुंच सकें. साथ ही, उन्होंने पार्किंग, काउंटर व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ाम की भी समीक्षा की.
भागलपुर में ईवीएम वेयरहाउस का संयुक्त निरीक्षण
156-भागलपुर विधानसभा के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस और डिस्पैच सेंटर का सदर एसडीएम विकास कुमार और नगर डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने संयुक्त निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा बलों की तैनाती, रिकॉर्ड रखरखाव और सामग्री वितरण की तैयारी की समीक्षा की तथा चुनाव दिवस से पहले सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से क्रियाशील रखने के निर्देश दिए.
मतदाताओं के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
जिला प्रशासन ने आम मतदाताओं से अपील की है कि चुनाव से जुड़ी किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए वे भारत निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क करें. यह सेवा निःशुल्क है और सभी मतदाताओं के लिए हर समय उपलब्ध रहेगी.
प्रशिक्षण में दिखी प्रशासन की सजगता
डीएम डॉ0 चौधरी ने जिला स्कूल भागलपुर में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया, जहां पीठासीन (पी0) और प्रथम मतदान पदाधिकारियों (पी1) को ईवीएम और वीवीपैट के संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. उन्होंने प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्था, मोबाइल जमा प्रक्रिया और मॉक पोल पर्ची मिलान प्रणाली की जानकारी ली. प्रशिक्षण के अंत में अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए.
फेक न्यूज पर कड़ी निगरानी की तैयारी
इसी बीच, एनआईसी भागलपुर में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया गया, ताकि चुनाव अवधि में सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और फेक न्यूज़ पर नजर रखी जा सके. साइबर सेल के अधिकारी शिव कुमार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, X (ट्विटर) और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर भ्रामक पोस्टों की पहचान के तरीके बताए. प्रशिक्षण में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी निलेश कुमार, आईटी प्रबंधक पूनम कुमारी सहित कई कर्मी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें
AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा