27.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeभागलपुर सिटीBhagalpur News: डीएम ने राजनीतिक दलाें के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक,...

    Bhagalpur News: डीएम ने राजनीतिक दलाें के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, बताया 78,856 मतदाताओं के जोड़े गए नाम

    Bhagalpur News: भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को राजनीतिक दलाें के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. यह बैठक मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर हुई. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी 2025 को हुआ था.

    Bhagalpur News: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के आदेश के आलोक में भागलपुर के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में बैठक की. यह बैठक मतदाता सूची के अंतिम प्रकाश को लेकर की गयी. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी 2025 को हुआ था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया की इस वर्ष 2024 में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 59,488 महिला मतदाता एवं 19,367 पुरुष मतदाता एवं दो थर्ड जेंडर का नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं.

    इस प्रकार मतदाता सूची में भागलपुर के कुल 78856 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. जबकि, 39336 मृतक एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए हैं, जिनमें 9952 महिला एवं 2938 पुरुष एवं तीन थर्ड जेंडर मतदाताओं के नाम शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें: भागलपुर में गरीब कैदियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने को लेकर सशक्त समिति की हुई बैठक

    उन्होंने कहा कि 22 जनवरी, 2024 को भागलपुर के मतदाता सूची का लिंगानुपात 888 था, जो बढ़कर अब 982 हो गया है. भागलपुर में आधी आबादी यानी सभी महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है. बैठक में सभी प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाना है, जिसका वृहद प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है.

    साथ ही उन्हें मतदान केंद्रवार अपने दल के बीएलए की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी सहित तमाम पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    83 %
    2.1kmh
    0 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    45 °

    अन्य खबरें