भागलपुर डीएम ने किया स्थल निरीक्षण.
Bhagalpur News: भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी भागलपुर-जगदीशपुर मार्ग में भू अर्जन के लिए ली गयी जमीन का स्थल निरीक्षण कर लिया है. फोरलेन का निर्माण अब जल्द ही शुरू होगा. डीएम ने बलुआ चक, पुरैनी और जगदीशपुर में डीसीएलआर सदर एवं एनएच के कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार के साथ स्थल निरीक्षण किया है और भू अर्जन के लिए ली गयी जमीन की वर्तमान स्थिति को देखा है. साथ ही उन्होंने डीसीएलआर सदर अनीश कुमार एवं कार्यपालक अभियंता से वस्तुस्थिति की जानकारी ली है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यह सड़क फोरलेन निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया में है.
डीसीएलआर सदर ने बताया कि भू अर्जन के लिए थ्रीडी किया जा चुका है. अब आगे थ्री-जी होना है. इस दौरान जगदीशपुर के अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी का थे. दरअसल, मुख्य सचिव ने बीते दिनों विभिन्न योजनाओं का कार्य स्थल निरीक्षण किया था और इस दौरान भागलपुर-हंसडीहा एनएच 133-ई की भी समीक्षा की गयी थी.
वर्तमान में यह सड़क टू-लेन यानी 7 मीटर चौड़ी है, जिसे फोरलेन किया जाना है. जिसमें 14 मीटर में सड़क बनेगी और इसके साथ ही दोनों ओर सर्विस रोड होगा. नाला का प्रावधान है. यानि, सड़क निर्माण के लिए कुल 35 से 40 मीटर की चौड़ाई में भू अर्जन किया जा रहा है.भागलपुर से हंसडीह जाने वाली यह सड़क भागलपुर में बाइपास थाना के पास रिक्शाडीह से जगदीशपुर तक 12 किलोमीटर में पड़ता है. बांका में ढाका मोड़ से पहले खरहरा तक यह सड़क जायेगी और फिर खरहरा से हंसडीहा बॉर्डर तक यह सड़क जायेगी. सड़क की कुल लंबाई 63 किलोमीटर है.