Bhagalpur News: भागलपुर में संभावित बाढ़ को देख कर जिला प्रशासन अभी से इसकी तैयारी में जुट गयी है. बाढ़ प्रभावितों के लिए चलाये जाने वाले राहत शिविरों में आवासित व्यक्तियों के लिए भोजन बनाने के लिए खाद्य सामग्री व अन्य राहत सामग्री की खरीद करने का निर्णय लिया है. इसमें भोजन बनाने व परोसने के लिए वर्तन, टेंडर पंडल आदि सामग्री शामिल है, जिसको किराया पर लिया जायेगा. इसकी आपूर्ति के लिए जिला आपदा प्रबंधन शाखा ने निविदा सूचना आमंत्रित की है. उक्त शाखा की ओर से निविदा खोलने की तीन अगल-अलग तिथि निर्धारित की है. पहली तिथि 19 अप्रैल, दूसरी 24 अप्रैल व तीसरी तिथि 28 अप्रैल रखी है. इस तीनों में जिस तिथि पर निविदा सफल रहेगी और आपूर्तिकर्ता का चयन होगा, उसको फाइल मानकर आपूर्तिकर्ता को व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंप दी जायेगी.