32.1 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur News. भागलपुर में ढाक बजा कर माहौल को किया गया भक्तिमय, सैकड़ों हांडी भोग का वितरण

Bhagalpur News: भागलपुर जिले के विभिन्न मंदिरों व पूजन स्थलों पर शनिवार को महाष्टमी की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. मां के महागौरी स्वरूप की पूजा की हुई. पूजा स्थलों पर सुबह से ही महिलाओं ने मां दुर्गा का खोइछा भर सुहाग की रक्षा व परिवार कल्याण की कामना की. दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में पूजन के दौरान कोलकाता व विभिन्न स्थानों के कलाकारों ने ढाक बजा कर माहौल को भक्तिमय कर दिया.

- Advertisement -

Bhagalpur News: भागलपुर जिले के विभिन्न मंदिरों व पूजन स्थलों पर शनिवार को महाष्टमी की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. मां के महागौरी स्वरूप की पूजा की हुई. पूजा स्थलों पर सुबह से ही महिलाओं ने मां दुर्गा का खोइछा भर सुहाग की रक्षा व परिवार कल्याण की कामना की. मध्य रात्रि में विधि-विधान से संधि पूजन कराया गया. भोग का वितरण हुआ, तो कहीं सांस्कृतिक आयोजन कराया गया. मसाकचक स्थित दुर्गा बाड़ी, काली बाड़ी व खरमनचक पूजा स्थान में बांग्ला विधि से पूजा हुई.

दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में पूजन के दौरान कोलकाता व विभिन्न स्थानों के कलाकारों ने ढाक बजा कर माहौल को भक्तिमय कर दिया. यहां अष्टमी पर रात्रि में 12 बजे संधि पूजा हुई, जिसमें 108 कमल फूल का माला माता को पहनाया गया और 108 दीप प्रज्वलित कर पूजन किया गया.

दुर्गाबाड़ी में सचिव सुजय सर्वाधिकारी, सुप्रतीम पाल, निरूपमकांति पाल, मानवेंद्र राय, डॉ अंजना राय, बॉबी देवनाथ, नमीता पाल, पंपी सर्वाधिकारी, गौतम बनर्जी, पृथिश राय, सुभंकर बागची आदि का योगदान रहा. दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में 400 से अधिक हांडी भोग का वितरण हुआ. पुलाव व अन्य व्यंजन का भोग बांटा गया.

कालीबाड़ी पूजा समिति की ओर से अध्यक्ष डॉ सुजाता शर्मा, महासचिव बिलास कुमार बागची, परिमल कंसविक, बाबू मुखर्जी, रधुनाथ घोष, तापस घोष, पार्थो घोष, जयजित दत्ता, अमित रक्षित, दीपलेखा घोष, सुजाता बनिक, कविता दास, रीता घोष, सुनंदा रक्षित, रीता घोष, निश्चय दास, अमन कुमार, कंचन सरकार आदि उपस्थित थे. खरमनचक पूजा स्थान में भी भोग का वितरण किया गया. अन्य पूजा स्थानों पर खिचड़ी व अन्य व्यंजन का प्रसाद बांटा गया. नवमी पर भी विभिन्न स्थानों पर भोग का वितरण होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रात्रि में हुआ संधि पूजन

मानिकपुर दुर्गा स्थान में अष्टमी पूजन हुआ व रात्रि में संधि पूजन हुआ. अध्यक्ष हरिशंकर सहाय ने बताया कि यहां नवमी को हवन कराया जायेगा व शाम चार बजे कन्याओं का पूजन होगा. अलीगंज दुर्गा स्थान पर प्रात: नौ बजे महाअष्टमी पूजन हुआ. नाथनगर कर्णगढ़, बूढ़ानाथ, मशाकचक दुर्गाबाड़ी, मानिक सरकार घाट स्थित कालीबाड़ी, मानिकपुर, अलीगंज, तिलकामांझी, महमदाबाद, रानी तालाब आदि स्थानों पर महाअष्टमी की धूमधाम से पूजा हुई. रात्रि में निशा पूजा हुई.

इसे भी पढ़ें

महाष्टमी पर भंडारा व देवी जागरण का आयोजन

बूढ़ानाथ मंदिर में महाष्टमी पर भंडारा व देवी जागरण का आयोजन किया गया. दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अभय घोष सोनू के अनुसार यहां पूजन के बाद देर शाम स्थानीय कलाकारों द्वारा देवी जागरण व प्रसाद वितरण किया गया. इसी दौरान भंडारा का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में प्रबंधक बाल्मिकी सिंह, दीपक सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता कमल जायसवाल आदि उपस्थित थे. शिवशक्ति मंदिर में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महंत अरुण बाबा उपस्थित थे.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
27 ° C
27 °
27 °
100 %
1.5kmh
75 %
Tue
27 °
Wed
32 °
Thu
32 °
Fri
31 °
Sat
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें