30.4 C
Delhi
Monday, July 28, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur News: भागलपुर में डेंगू ने पसारे पांव, 2 नये मरीज मिले, तो तीन हुए स्वस्थ

Bhagalpur News: भागलपुर जिले में भी डेंगू ने पांव पसार लिए हैं. डेंगू के दो नये मरीज मिले, तो तीन स्वस्थ भी हुए हैं. लेकिन, सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है. फिलहाल फैब्रिकेटेड अस्पताल स्थित डेंगू वार्ड में पांच मरीज इलाजरत हैं.

Bhagalpur News: भागलपुर जिले में भी डेंगू ने पांव पसार लिए हैं. डेंगू के दो नये मरीज मिले हैं, तो तीन स्वस्थ भी हुए हैं. मायागंज अस्पताल में जांच के बाद डेंगू पीड़ित दो नये मरीज की पहचान हुई. इनमें से पहला 19 वर्षीय युवक जीरोमाइल का रहने वाला है. वहीं दूसरा 40 वर्षीय पुरुष बांका के शंभुगंज का निवासी है. अस्पताल प्रबंधक सुनील गुप्ता के अनुसार मंगलवार को तीन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.

फिलहाल फैब्रिकेटेड अस्पताल स्थित डेंगू वार्ड में पांच मरीज इलाजरत हैं. इधर, 24 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर जिले में डेंगू बीमारी की स्थिति की जानकारी ली. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डाॅ केके सिन्हा के अनुसार इस समय डेंगू मरीजाें के मिलने की स्थिति सामान्य है.

मायागंज अस्पताल में डेंगू वार्ड में 30 बेड रिजर्व

भागलपुर शहरी इलाके में आठ मरीज मिले हैं. वहीं ग्रामीण इलाके के 18 मरीज को डेंगू कंफर्म हुआ है. इधर, सोमवार देर रात हुई बारिश के बाद शहर में जगह-जगह जलजमाव हो गया है. इसमें डेंगू व मेलरिया के मच्छर पनपने लगे हैं. मरीजों के इलाज के लिए डेंगू वार्ड में 30 बेड रिजर्व रखे गये हैं.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर का सर्वर रहा फेल

मंगलवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर का सर्वर फेल रहा. सदर अस्पताल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर का सर्वर सुबह 11 बजे के आसपास डाउन हो गया. इस कारण मरीजों का पर्चा कटना बंद हो गया. पर्चा मिलने में विलंब के कारण मरीज शोर-शराबा करने लगे. मरीजों ने बताया कि मोबाइल नंबर से टोकन नहीं मिल रहा है. काउंटर के कर्मचारियाें ने मरीजों को कहा कि सर्वर डाउन हो गया.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
29.9 ° C
29.9 °
29.9 °
73 %
0.3kmh
100 %
Mon
29 °
Tue
31 °
Wed
32 °
Thu
28 °
Fri
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close