निगम प्रशासन के विरुद्ध वार्ड के लोगों ने किया धरना-प्रदर्शन
Bhagalpur News: भागलपुर में वार्ड नंबर-13 की जनता ने निगम प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया और विरोध में शुक्रवार को परबत्ती काली स्थान परिसर में धरना प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि कहीं पर एक करोड़ 60 लाख की योजना दी गयी है, तो कहीं इससे भी अधिक. लेकिन, उनके वार्ड नंबर 13 को मात्र 15 लाख रुपये की योजना देकर सिर्फ खानापूरी की गयी है.
लोगाें ने निगम के एक कर्मी पर घोटाला करने का भी आरोप लगाया और यह भी बताया कि डीएम के निर्देश पर जांच में घोटाला सिद्ध हुआ था. पैसे की रिकवरी भी की गयी थी. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हीं की वजह से उनके वार्ड में भेदभाव हुआ है. यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. संतोष यादव ने कहा की किसी वार्ड में एक करोड़ 60 लाख की योजना और मेरे वार्ड में मात्र 15 लाख की योजना दिया जाना यहां की जनता के साथ अन्याय है.
पूरे शहर में शव यात्रा जुलूस निकाली जायेगी. निगम प्रशासन को यह बताएंगे की वार्ड 13 की जनता अपने अधिकार के लिए संवैधानिक तरीके से कुछ भी करने के लिए तैयार है. प्रेम सागर का कहना हुआ की पूरे वार्ड के लोग को लेकर नगर निगम को जाम कर देंगे. संजय यादव का कहना रहा कि मेरे वार्ड के साथ जो अन्याय किया जा रहा है, इसको अगर निगम नहीं सुधरता है तो चक्का जाम करेंगे. प्रिंस का कहना हुआ कि जो लोग राजनीति कर रहे हैं उनको यह समझना चाहिए कि यहां की भी जनता ने वोट किया था.
जयशंकर प्रसाद ने बताया कि शायद निगम को पता नहीं है कि यहां की महिलाएं जब आंदोलन करती हैं तो सरकार को भी फैसला मानना पड़ता है. उन्होंने शराबबंदी का हवाला दिया. धरना प्रदर्शन में सैकड़ों लोग मजबूती से पार्षद के साथ खड़े रहे और आगे भी पार्षद के नेतृत्व में आंदोलन करने की बात स्वीकार की.
महिलाओं में काफी ज्यादा आक्रोश है. धरना प्रदर्शन में सुमन देवी, रेखा देवी, सरिता देवी, अनीता देवी, गुजरी देवी, शांति देवी, सुनील मंडल, धीरज कुमार, रविकांत मंडल, संजय पोद्दार, प्रेम सागर व अन्य थे.