Bhagalpur News: बरारी उपकेंद्र के डेडिकेटर फीडर से जुड़े इलाके काे 19 अक्तूबर 2024 शनिवार को बिजली नहीं मिलेगी. दिन के 10 से तीन बजे तक बिजली काट कर रखी जायेगी. सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि ट्रिपल आइटी से लेकर झुरखुरिया मोड़ तक बिजली तार को बदला जायेगा. इसकी वजह से डेडिकेटर फीडर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.