Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर में कलेक्ट्रेट के समीक्षा भवन में बैठक आयोजित की गई. यह बैठक खनन एवं अवैध परिवहन को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की उपस्थिति में हुई. इसमें खनन के मामले में पेशेवर अपराधी के विरुद्ध सीसीए-थ्री की धारा लगाने का प्रस्ताव देने को निर्देशित किया.
Bhagalpur News : भागलपुर के जिलाधिकारी ने खनन के मामले में पेशेवर अपराधी के विरुद्ध सी0सी0ए0-3 की धारा लगाने के लिए प्रस्ताव देने को निर्देशित किया. अवैध परिवहन ओवरलोडिंग के मामलों में अब सूचक को ट्रैक्टर के लिए 5000 रुपये एवं ट्रक के लिए 10,000 रुपये नगद इनाम देने एवं नाम गोपनीय रखने पर प्रावधान खनन विभाग के द्वारा किया गया है. इसलिए कोई भी व्यक्ति अब ओवरलोडिंग के मामले में खनन विभाग एवं संबंधित थाने को सूचना दे सकते हैं, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा. उन्हें इनाम भी मिलेगा.
जिलाधिकारी ने कहा कि NTPC कहलगांव को भी चेतावनी दी जाये कि बिना कांटा कराए वहां से वाहन नहीं निकले, नहीं तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा पुन: एक दिन सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाये. बैठक में सड़क सुरक्षा, बालूघाट बंदोबस्ती एवं ईट भट्ठा को लेकर हुई चर्चा की गई.