Bhagalpur News: बिहार के सरकार के सहकारिता मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने दी भागलपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के बैंक मुख्यालय एवं मुख्य शाखा का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के पश्चात केंद्रीय सहकारी बैंक, भागलपुर एवं बांका के कार्यों का बैंक मुख्यालय भागलपुर में समीक्षा बैठक की गई. मंत्री द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में सहकारिता में सहकार के अंतर्गत डीएएमए योजनान्तर्गत अधिक से अधिक व्यक्तियों को सहकारिता के साथ जोड़ने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सहकारिता से संबंधित अन्य सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं जानकारी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाया जाए. बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक द्वारा बैंक से संबंधित समस्यों से अवगत कराया गया. मंत्री द्वारा सभी समस्याओं का समाधान जल्द कराने का आश्वासन दिया गया. इस अवसर पर दी भागलपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, प्रबन्ध निदेशक संजीव कुमार सिंह, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, संयुक्त निबंधक व अन्य थे.