Bhagalpur News: भागलपुर में बूढ़ानाथ स्थित आनंदराम सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस कार्यक्रम में आयोजित की गई.इससमें मुख्य अतिथि तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपभोक्ता विवाद आयोग भागलपुर के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह उपस्थित हुए. संगठन के प्रांत सचिव ओम प्रकाश द्वारा मुख्य अतिथि का परिचय एवं उनकी उपलब्धि बताया गया.
अतिथियों का परिचय कराया गया. संगठन का उद्देश्य कार्य महत्व को बताया गया .ग्राहक को जागरूक करने के लिए ग्राहक उनके अधिकार एवं उनके हितों की रक्षा के लिए जागरूकता अभियान का संदेश प्रसारित किया गया. साथ में आंगन मन अतिथियों द्वारा अनेक प्रकार के उपभोक्ता अधिकार व उनके हितों की रक्षा के लिए कानूनी सलाह, कानूनी तौर-तरीके एवं विशेष आयोजन कर जागरूक और मजबूत करना बताया गया. वक्ताओं ने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति सचते रहने की जरूरत बताया गया.
उन्होंने कहा कि आज के मिलावट के दौर में ग्राहक हर जगह लूटे जा रहे हैं. हर जगह उनका शोषण हो रहा है. आज समय आ गया है कि ग्राहक को जागरुक कर शोषण के जो शिकार हो रहे हैं उन्हें रोका जा सके. इस पर सरकार को भी समय-समय पर अभियान चला कर उन्हें जागरूक करना होगा. हमारा सामाजिक दायित्व बनता है कि ग्राहक का शोषण ना हो, ऐसा कार्य सामाजिक गतिविधियों द्वारा ही प्रसारित करना चाहिए. इस कार्यक्रम के अवसर पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव नील राज एवं मीडिया प्रभारी नीतीश हरि ओम अभिषेक आर्य, स्वीटी कुमारी अन्य भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.