भागलपुर सिटी

Bhagalpur News : पाइपलाइन बिछाने के लिए काटी गयी सड़क का शुरू हुआ निर्माण, आवागमन होगा आसान

Published by
By HelloCities24
Share

Bhagalpur News : भागलपुर शहर में पांच महीने पहले पाइपलाइन बिछाने के लिए शीतला स्थान चौक पर काटी गयी सड़क का निर्माण शुरू हो गया है. सड़क बनने से आवागमन आसान होगा.

Bhagalpur News : बुडकाे ने पांच माह पहले पाइपलाइन में काम कराने के लिए शीतला स्थान चौक सड़क काटी थी और इसका अब आरसीडी ने निर्माण कार्य शुरू कराया है. पक्कीकरण का कार्य 6 सितंबर 2024 गुरुवार से शुरू किया गया है. इस काम से अब आवागमन में थोड़ी राहत मिल सकेगी. दरअसल, पांच माह पहले पाइप लाइन के लिए चौक पर दो बड़ा सा गहरा गड्ढा खोदा था और इसको मिट्टी भर कर बुडको ने छोड़ दिया था.

गड्ढों को मिट्टी से भरकर छोड़ने राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना था. यहां इससे परेशानी तो हो ही रही थी. इस चौक के कनेक्टिंग रोड जो गुड़हट्टा चौक की ओर किनारे-किनारे 300 मीटर में सड़क काट दी गयी थी. इसको भी छोड़ दिया गया था. इससे राहगीरों की परेशानी दोगुनी हो गयी थी.

क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण अक्सर जाम लगता था. वहीं, ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं होने से लोग कुछ ज्यादा ही परेशान रहते थे. लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही थी. सड़कों के बनने के बाद अब राहत मिल सकेगी.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज