Sales Tax Department Action: शारदीय नवरात्र के पहले दिन वाणिज्य कर विभाग की सख्त कार्रवाई से शहर में हलचल मच गई. विभाग की दो अलग-अलग टीमों ने रेलवे स्टेशन और बाजार क्षेत्रों में छापेमारी कर बिलिंग की जांच की और भारी मात्रा में माल जब्त किया.
रेलवे स्टेशन पर लंबी छापेमारी, माल की आज होगी फिजिकल जांच
सोमवार सुबह 6:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक रेलवे स्टेशन पर लगभग 11 घंटे तक छापेमारी अभियान चला. इस दौरान 209 कार्टन कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम जब्त किए गए. अधिकारी के अनुसार, यह माल रांची, कोलकाता, दिल्ली और सूरत से मंगाया गया था. बताया गया कि पार्सल घर से बाहर निकलने के बाद ही कार्रवाई की गई.
अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को माल का फिजिकल वेरिफिकेशन होगा. जिन व्यापारियों के पास जीएसटी का वैध बिल होगा, उनका सामान छोड़ दिया जाएगा. अन्यथा टैक्स और पेनाल्टी दोनों वसूले जाएंगे.
बाजार क्षेत्र में दुकानों की बिलिंग की जांच
दूसरी टीम ने खलीफाबाग, वेरायटी चौक और अन्य इलाकों में दुकानों का निरीक्षण किया. आधा दर्जन से अधिक दुकानों की बिलिंग प्रक्रिया देखी गई. मोबाइल शॉप, कपड़े के शोरूम और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों से ग्राहकों से पूछताछ भी की गई.
इसे भी पढ़ें-बिहार में इस शहर का होगा कायाकल्प, सड़कों से लेकर स्मारकों तक होगा नवीनीकरण
जांच में सामने आया कि ज्यादातर व्यापारी नई दरों के अनुसार बिलिंग कर रहे हैं. बेसिक प्राइस पर जीएसटी जोड़ा गया और खरीदारों को सही दाम पर सामान मिल रहा है.
अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के दौरान ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि ग्राहकों को लाभ मिले और नियमों का उल्लंघन न हो.
अधिकारियों की सख्त चेतावनी
संयुक्त आयुक्त मिली ने बताया, “छापेमारी में जब्त माल की पूरी जांच की जाएगी. जीएसटी का पक्का बिल दिखाने पर ही सामान छोड़ा जाएगा. जरा-सी भी गड़बड़ी पाई गई तो टैक्स और पेनाल्टी दोनों लगेंगे. बाजार निरीक्षण में यह पाया गया कि नया जीएसटी दर सही तरीके से लागू हो रहा है.”
इसे भी पढ़ें-
पति बनाता रहा वीडियो, उकसावे पर पत्नी ने लगा ली फांसी — भागलपुर में छाया मातम
बिहार के भागलपुर में 24 सितंबर तक शस्त्र सत्यापन कराना अनिवार्य, नहीं तो लाइसेंस निलंबित
विधानसभा चुनाव से पहले DM एक्टिव, 2 महत्वपूर्ण स्थलों का किया निरीक्षण