Bhagalpur News: भागलपुर शहर के सैंडिंस कांपाउंड में चार मई को तीरंदाजी व बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज होगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. विभिन्न विभागों की तरह नगर निगम को भी आयोजन की तैयारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. निगम ने क्यूआरटी तैयार की है, जिसमें 10 सफाइकर्मियों का गैंग शामिल है. यह आयोजन पूरी होने तक कैंप करेगा और दिन में तीन बार सफाई कार्य करेगी. वहीं, रूट का भी निर्धारण किया गया है. स्टेशन चौक से कचहरी चौक और यहां से सैंडिस कंपाउंड तक तक दिन में दो बार सफाई कराई जायेगी. निगम वाटर स्प्रिंकल से पानी का छिड़काव करेगा. चूना-ब्लीचिंग का भी छिड़ाव कराया जायेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने सैंडिस कंपाउंड का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी-कर्मियों को सैंडिस कंपाउंड में साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें–
- गौर से देखें, ये हैं पहलगाम हमले के जल्लाद, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए स्केच
- भारत लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी मीटिंग, अमित शाह भी पहुंचे पहलगाम
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- 16 अप्रैल को शादी, 22 को आतंकियों ने मार दी गोली, रुला देगी नेवी ऑफिसर की स्टोरी
उन्होंने सैंडिस कंपाउंड की सफाई में जरूरत के अनुसार मजदूरों को लगाकर जल्द से जल्द सफाई कार्य पूरा कराने निर्देश दिया गया है.
खेल स्थल पर खिलाड़ियों के लॉकर बनेगा
सैंडिंस कंपाउंड में खेल आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों के लिए लॉकर बनेगा. यह जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को सौंपी गयी है. वहीं, इस विभाग से जेनसेट भी लगाया जा रहा है.