Bhagalpur News: भागलपुर स्मार्ट सिटी प्रबंधन द्वारा सैंडिस कंपाउंड में टहलने वालों से शुल्क वसूलने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है. नागरिक विकास समिति ने इसे अव्यवहारिक बताते हुए गुरुवार को एक आपात बैठक बुलाई और तत्काल शुल्क प्रणाली वापस लेने की मांग की.
सुपर मार्केट परिसर में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता रमण कर्ण ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिनिधिमंडल जिला पदाधिकारी, नगर निगम महापौर और नगर आयुक्त से मुलाकात कर यह मुद्दा उठाएगा.
नागरिक समिति ने फैसले को बताया जनविरोधी
बैठक में सचिव सत्यनारायण प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव, कृष्ण साह, राकेश रंजन केसरी, रमन शाह, नरेश शाह और नीरज जायसवाल सहित कई सदस्य मौजूद रहे. वक्ताओं ने सवाल उठाया कि जब पटना के गांधी मैदान में टहलने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता, तो भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में ऐसा क्यों किया जा रहा है.
संस्था के प्रवक्ता रमन शाह ने कहा कि यदि ज़रूरत पड़ी, तो बिहार सरकार के संबंधित विभाग के मंत्री और सचिव से मुलाकात कर शुल्क व्यवस्था को समाप्त करने की मांग की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-
गलवान के बाद पीएम मोदी का पहला चीन दौरा, SCO समिट में लेंगे हिस्सा
मंजर ऐसा कि रूह कांप जाए, 10 मिनट में पहुंचे सेना के 150 जवान, बचाई 20 लोगों की जान
बिहार के इन 5 जिलों में लगेंगे डेयरी प्लांट, रोज 5 लाख लीटर दूध होगा तैयार, 317 करोड़ होंगे खर्च
यूपी में रहकर अटेंडेंस बना रही थी शिक्षिका, वेतन स्थगित, विभागीय कार्रवाई के आदेश