Bhagalpur News: भागलपुर में डबल मर्डर मामले में मृतक करण पोद्दार के भाई रितिक के बयान पर रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के अनूसार प्राथमिकी में तीन को नामजद आरोपित बनाया गया है. जिसमें मुंशी, अमित व सोनू को नामजद आरोपित बनाया गया. बताया गया है कि शुभम सनकी टाइप का आदमी था. वह स्मैक के नशा का आदी था. शुभम तीन माह पूर्व नशा मुक्ति केंद्र से लौटा था. नशा मुक्ति केंद्र में उसकी मां ने शुभम को भर्ती करवाया था. उसने रुपये मां से डरा-धमका कर लिया था. अपने दोस्तों के बीच रुपये बांटा था. रुपये मांगने के नाम पर घटना घटी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शुभम ने करण को गोली मारी, तो शुभम को सोनू ने गोली मार दी. जिससे दोनों की मौत हो गयी. वहीं यह भी बात सामने आयी कि करण जीम जाता था बाॅडी बिल्डर था. वह वहां पर लोगों को नशा सेवन करने से रोकता था. इसी बात को लेकर दो दिन पूर्व झगड़ा भी हुआ था. आवेदन के अनुसार शुभम गुरुवार की रात्रि नशा कर रहा था. करण ने मना किया, तो दोनों के बीच विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि गोलीबारी हो गयी. पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए आधा दर्जन लोगों को उठाया है.
इसे भी पढ़ें
- सदन की लड़ाई पहुंची सुप्रीम कोर्ट, ओवैसी समेत कांग्रेस नेता ने विधेयक को दी चुनौती
- भागलपुर डीएम ने सबौर में खुद से हसुआ लेकर खेतों में लगे गेहूं फसल को काटा
- आयुष्मान भारत घाेटाले से जुड़े मामले में ईडी की रेड, रांची के कई इलाकों में छापा
- बिहार में इस जगह पर नहीं चलेगी दलाली, लगेंगे CCTV और रखी जायेगी विशेष नजर
- बिहार के गया में बड़ी कार्रवाई, 3 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
- बिहार के भागलपुर में डबल मर्डर, 2 युवकों को गोलियों से कर दिया छलनी