37.1 C
Delhi
Monday, May 12, 2025
More
    Homeक्राइमBhagalpur News: गर्लफ्रेंड बेड पर बाल्टी के सहारे खड़ी होकर फंदे से...

    Bhagalpur News: गर्लफ्रेंड बेड पर बाल्टी के सहारे खड़ी होकर फंदे से झूल गयी, ब्लैकमेलर मेडिकल छात्र गिरफ्तार

    Bhagalpur News: पुलिस के अनुसार, युवती ने जिस कमरे में आत्महत्या की, वह उसकी सहेलियों का था. वह अपनी एक बीमार दोस्त की जांच रिपोर्ट लेने भागलपुर आई थी और वहीं ठहरी हुई थी. पुलिस ने युवती के प्रेमी, एक मेडिकल छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने, मारपीट और यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है.

    Bhagalpur News: भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर स्थित एक लॉज में 24 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवती बांका की रहने वाली थी और एएनएम की पढ़ाई पूरी करने के बाद बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. इस मामले में पुलिस ने युवती के प्रेमी, एक मेडिकल छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने, मारपीट और यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है.

    फ्रेंड के कमरे में खुदकुशी

    पुलिस के अनुसार, युवती ने जिस कमरे में आत्महत्या की, वह उसकी सहेलियों का था. वह अपनी एक बीमार दोस्त की जांच रिपोर्ट लेने भागलपुर आई थी और वहीं ठहरी हुई थी.

    मेडिकल का छात्र है ब्वॉयफ्रेंड

    युवती का ब्वॉयफ्रेंड अरवल नगर थाना का आदित्य शेखर है. जो JLNMCH में MBBS में चौथे साल की पढ़ाई कर रहा है. शनिवार को जब रात 9 बजे युवती की सहेली ट्यूशन से लौटी तो फंदे से उसे लटकता देखा. युवती बेड पर एक बाल्टी के सहारे खड़ी हुई और फंदे से झूल गयी. पुलिस ने आधी रात को शव को नीचे उतारा.

    यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप

    परिजनों का आरोप है कि प्रेमी युवती को बहला-फुसलाकर कई जगहों पर ले जाता था और उसका यौन शोषण करता था. साथ ही, वह युवती के साथ मारपीट भी करता था और उसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करता था. परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी ने ही उन्हें ये बातें बताई थीं.

    तस्वीर और ब्लैकमेलिंग का खुलासा

    इस घटनाक्रम में एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें युवक और युवती एक साथ दिख रहे हैं. यह तस्वीर 5 फरवरी 2023 की है, जिसमें अंग्रेजी में लिखा है, “From 5 Feb 2023 i Want to be patient of your heart for the rest of life” (आज से मैं तुम्हारी जिंदगी का मरीज बनना चाहता हूं. जिंदगी भर के लिए).

    शनिवार रात 9 बजे जब युवती की सहेली ट्यूशन से लौटी तो उसने युवती को फंदे से लटका पाया. युवती ने एक बाल्टी के सहारे खड़े होकर फांसी लगाई थी. पुलिस ने आधी रात को शव को नीचे उतारा.

    युवती की सहेलियों ने बताया कि वह काफी तनाव में रहती थी. उन्होंने यह भी बताया कि घटना के तुरंत बाद उसका प्रेमी लॉज पहुंच गया था, जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    37 ° C
    37 °
    37 °
    44 %
    0kmh
    40 %
    Mon
    42 °
    Tue
    45 °
    Wed
    44 °
    Thu
    44 °
    Fri
    43 °

    अन्य खबरें