Bhagalpur News: भागलपुर शहर में ढेबर गेट बनने का रास्ता साफ हो गया है. यह इंडिया गेट के तर्ज पर बनेगा. कांट्रैक्टर की बहाली प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
Bhagalpur News: भागलपुर शहर में ढेबर गेट बनने का रास्ता साफ हो गया है. यह इंडिया गेट के तर्ज पर बनेगा. कांट्रैक्टर की बहाली प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके निर्माण के लिए निगम प्रशासन ने मंजूरी दे दी है. यह इंडिया गेट के तर्ज पर लाजपत पार्क के नजदीक यूएन बागची रोड में बनेगा. कांट्रैक्टर की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. ढेबर गेट निर्माण पर 24 लाख 95 हजार 500 रुपये खर्च होंगे.
जारी की गई निविदा के तहत तकनीकी बिड एक मार्च को खोला जायेगा. फाइनेंशियल बिड खोल कर कांट्रैक्टर चयनित की जायेगी. चयनित कांट्रैक्टर के लिए चार माह में ढेबर गेट निर्माण कराना अनिवार्य होगा. दरअसल, ढेबर गेट कभी भागलपुर सिटी का ऐतिहासिक गेट हुआ करता था. अभी इसका नामोनिशान नहीं है लेकिन, यह फिर से बनेगा.
आठ साल पहले वाहन दुर्घटना में ध्वस्त हो गया था ढेबर गेट
ऐतिहासिक ढेबर गेट एक वाहन दुर्घटना में ध्वस्त हो गया था. इसके आठ साल तक शहरवासियों ने बनने का इंतजार किया है, तो अब जाकर इसके निर्माण को मंजूरी मिली है.
इसे भी पढ़ें:
दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार? आज होगा फैसला, सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी काउंटिंग
बिहार के भागलपुर में 8 बीडीओ को शोकॉज, जानें पूरा मामला
बिहार पुलिस के 4 वरिष्ठ डीएसपी रैंक के अधिकारियों को मिला प्रमोशन, पढ़ें पूरी खबर
राजधानी पटना से दो बड़े शहरों के लिए सुखद होगी रेलयात्रा, अब चलेंगी 16 रैक की वंदे भारत
22 लाख से 20 कुओं का भी होगा मरम्मत
निगम प्रशासन इस बार 20 कुओं की मरम्मत कराने की ठानी है. मरम्मत सिर्फ सरकारी कुओं का होगा, जो काफी जर्जर है. इस करीब 22 लाख रुपये खर्च आयेगा. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो कार्य मार्च के अंतिम सप्ताह से होने लगेगा.
82 नये कार्य भी होंगे, 13 करोड़ 63 लाख आयेगा खर्च
निगम प्रशासन ने 82 नये कार्यों पर मुहर लगायी है. इस काम पर वह 13 करोड़ 63 लाख 36 हजार 749 रुपये खर्च करेगा. इसमें सड़क, नाला व प्याऊ सहित इसमें ढेबर गेट का निर्माण और कुओं का मरम्मत कार्य शामिल है. सभी कार्य के लिए चार माह का समय निर्धारित किया गया है.
सड़क, नाला व प्याऊ सहित 82 ग्रुप के कार्यों की निविदा जारी की गयी है. इसमें ढेबर गेट का निर्माण और कुओं की मरम्मत कार्य भी शामिल है. मार्च तक कांट्रैक्टर चयनित कर लिया जायेगा. चयनित कांट्रैक्टरों के लिए चार माह में कार्य पूर्ण करना अनिवार्य होगा.-आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारी, नगर निगम, भागलपुर