Bhagalpur News: भागलपुर रेलवे में जनता भोजन उपलब्ध है लेकिन, यात्रियों तक खाना नहीं पहुंच रहा है. आइआरसीटीसी द्वारा भागलपुर रेलवे स्टेशन पर फिर से जनता खाना उपलब्ध कराया गया है. एक नंबर प्लेटफॉर्म पर रेलवे भोजनालय को जनता खाना उपलब्ध कराने का जिम्मा मिला है. ट्रेन के सामान्य बोगी के यात्रियों को ट्रेन के पास ही जनता खाना उपलब्ध कराने के लिए यह व्यवस्था रेलवे द्वारा की गयी है. इस नियम को भागलपुर रेलवे भोजनालय द्वारा माना नहीं जा रहा है. एक्सप्रेस ट्रेनों की सामान्य बोगी में होली में यह पहल शुरू की गयी थी. उसके बाद से ट्रेन के पास स्टॉल लगा कर यह भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.
जनता खाना का लोगो भी नहीं लगा
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रेलवे भोजनालय के पास स्टॉल के सामने जनता खाना का लोगो लगाना है लेकिन, वह भी नहीं लगा है. साथ ही जो खाना पैक होगा, उसमें जनता खाना का मुहर लगना है. जनता खाना 20 व 50 रुपये में दिया जाना है. 20 रुपये में सात पूड़ी, आलू की सूखी सब्जी, पैक्ड वाला अचार व एक मिर्ची और 50 रुपये के खाना में भेज बिरयानी व सब्जी होती है.
रेलवे द्वारा जनता खाना की व्यवस्था ट्रेन की सामान्य बोगी के यात्रियों को ट्रेन के पास ही उपलब्ध कराने के लिए की गयी है. ट्रेन के बाेगी के पास स्टॉल लगाना जरूरी है. ऐसे नहीं किया जा रहा है तो संबंधित इंचार्ज से बात की जायेगी.-कौशिक बनर्जी, अपर महाप्रबंधक, पूर्व क्षेत्र, ईस्ट जोन.(इनपुट प्रभात खबर)