भागलपुर सिटी

Bhagalpur News: भागलपुर DM ने मुखियाओं के साथ बैठक कर बनाई योजना, गांवों में विकसित होगी टाउनशिप

Published by
By HelloCities24
Share

Bhagalpur News: भागलपुर जिले में ग्रामीण टाउनशिप विकसित होगी. यह टाउनशिप गांव में 22.9 एकड़ जमीन पर विकसित की जाएगी. भागलपुर डीएम ने ग्रामीण टाउनशिप विकसित करने की योजना पर मुखियाओं के साथ बैठक की है.

Bhagalpur News: भागलपुर जिले में ग्रामीण टाउनशिप विकसित होगी. गांव में 22.9 एकड़ जमीन पर टाउनशिप विकसित की जाएगी. भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने सभी 16 प्रखंडों के प्रगतिशील मुखियाओं के साथ बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में क्षेत्र विकास योजना के तहत गांव में टाउनशिप विकसित करने को लेकर बैठक की. डीएम ने कहा कि प्रगतिशील किसानों और ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र विकास योजना के तहत गांव में टाउनशिप विकसित किया जा सकता है. इसके लिए सरकारी, अर्धसरकारी संस्था या किसानों द्वारा एक स्थान पर उपलब्ध 22.9 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी. उन्होंने ने कहा कि प्रगतिशील किसान और ग्रामीण मिलकर एक सोसाइटी बनाएंगे जो इसके प्रबंधन की निगरानी करेंगे. बैठक में डीडीसी, डीआरडीए निदेशक और प्रत्येक प्रखंड से एक प्रगतिशील मुखिया मौजूद थे.

जानें क्या-क्या होगा टाउनशिप में?

टाउनशिप में प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सांस्कृतिक केंद्र के साथ सामुदायिक भवन, व्यावसायिक बाजार, 9 मीटर चौड़ी सड़क, जलापूर्ति, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और बिजली कनेक्शन होगा. इसे सरकार विकसित करेगी. इस पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सभी निर्माण कार्यों के लिए एक मॉडल बनाया गया है.

आसपास का क्षेत्र भी होगा विकसित

गांव में टाउनशिप विकसित होने के बाद उसके आसपास का क्षेत्र भी विकसित होगा. मुखियाओं ने इसे गांव के विकास के लिए एक बेहतरीन परियोजना बताया. उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को शामिल कर एक सोसायटी बनाने का प्रयास करेंगे, जो ग्रामीण टाउनशिप के लिए अपनी जमीन उपलब्ध कराएंगे.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज