Bhagalpur News : जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर तप्त सुधा होटल में आयोजित आदि कर्मयोगी अभियान की जिला कार्यशाला का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह और सहायक समाहर्ता जतिन कुमार ने दीप प्रज्वलन में सहयोग किया.
जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभियान को जमीन पर प्रभावी ढंग से लागू करना और इसके लाभ को शत प्रतिशत लाभुकों तक पहुँचाना प्रमुख उद्देश्य है.
आदि कर्मयोगी अभियान भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की प्रमुख पहल है. इसका उद्देश्य समुदाय आधारित नियोजन, बहुस्तरीय प्रशिक्षण और विभागीय समन्वय के माध्यम से जनजातीय विकास योजनाओं को अंतिम लाभार्थी तक पहुंचाना है. अभियान में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास, वन विभाग, पंचायती राज और पेय जल एवं स्वच्छता जैसे आठ विभाग नोडल हैं.
इस अभियान का मुख्य फोकस है:
ग्राम स्तर पर विभागों के बीच समन्वय मजबूत करना.
ग्राम और पंचायत स्तर के कर्मचारियों के बीच तालमेल स्थापित करना.
जनजातीय समुदाय की समस्याओं का सामुदायिक दृष्टिकोण से समाधान.
नागरिक समाज और युवा जनजातीय संगठनों के सहयोग से संवेदनशीलता बढ़ाना.
प्रखंड एवं ग्राम स्तर पर उत्तरदायी शासन समूहों का गठन
भागलपुर जिले में अभियान के तहत तीन जनजातीय बाहुल्य प्रखंड—पीरपैंती, कहलगांव और सन्हौला—के कुल 62 जनजातीय गांव शामिल हैं. जिला स्तरीय कार्यशाला के बाद प्रखंड और ग्राम स्तर पर भी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा. प्रखंड स्तर पर BMTs (प्रखंड स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक) दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशालाओं का संचालन करेंगे और उसके बाद Village Action Plan तैयार किया जाएगा. सभी संबंधित विभाग समन्वय के माध्यम से योजना का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे.
जिलाधिकारी ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान, सेवा, समर्पण और संकल्प से प्रेरित एक आंदोलन है, जो 2047 में विकसित भारत के निर्माण में योगदान देगा.
इसे भी पढ़ें-
पीएम की मां के अपमान पर आज बिहार बंद, पटना में हाई अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत
कोर्ट के फैसले से ट्रंप को लगा झटका, बोले– टैरिफ अब भी लागू
अफगानिस्तान में आधी रात धरती कांपी, 9 की मौत; दिल्ली-एनसीआर में भी हिला जमीन