Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर को नगर विकास और आवास विभाग ने 15.11 करोड़ जारी किया है. इस राशि से नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों में सड़क, नाला व पार्क निर्माण सहित तालाबों और घाटों का सौंदर्यीकरण कार्य होगा.
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर को नगर विकास और आवास विभाग ने 15.11 करोड़ जारी किया है. इस राशि से नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों में सड़क, नाला व पार्क निर्माण सहित तालाबों और घाटों का सौंदर्यीकरण कार्य होगा. यह मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से किया जायेगा. इस काम के लिए 15 करोड़ 10 लाख 58 हजार 807 रुपये का फंड नगर विकास और आवास विभाग (यूडीएचडी) ने जारी किया है. इसमें नवगछिया व सुलतानगंज नगर परिषद, कहलगांव, पीरपैंती, अकबरनगर, सबौर व हबीबपुर नगर पंचायत की भी हिस्सेदारी है.
जल निकासी के लिए बनेगा ट्रंक चैनल
अत्यधिक जलजमाव वाले क्षेत्रों के जल निकासी के लिए ट्रंक चैनल बनाया जायेगा और उसे आउटफाॅल चैनल से जोड़ा जायेगा, जिससे नगर निकायों में जलजमाव की समस्या दूर होगी. नागरिक सुविधाओं के अंतर्गत तालाबों, पार्कों व घाटों का जीर्णोद्धार भी कराया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें:
बिहार के 545 ओपी थाने में महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग से रहने की होगी व्यवस्था, बनेगा बैरक
भागलपुर सिटी में बनेगा पार्षद कक्ष, गली-मोहल्ले के नाम से लगेगा साइनबोर्ड
भागलपुर में मेयर ने जीरोमाइल फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे किया सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास
बिहार के बेतिया होकर गोरखपुर से पटना तक चलेगी वंदे भारत, सुखद होगी यात्रा
सड़कों के निर्माण पर खर्च होगी राशि
ऐसी सड़कों को प्राथमिकता दी जाएगी जो नगर निकाय की हैं और एसएच-एनएच या पथ निर्माण विभाग की सड़कों को लिंक रोड से जोड़ती हैं. इसके अलावा ऐसी सड़कें जो जनता के लिए अधिक उपयोगी हैं और अधिक आबादी को लाभ पहुंचाती हैं, उन्हें भी प्राथमिकता दी जाएगी. सड़कों और नालों के किनारे पेड़, पार्किंग स्थल और पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनाए जायेंगे.
जानें, कितनी राशि कहां मिली
भागलपुर नगर निगम : 10 करोड़ 10 लाख 93 हजार 930 रुपये
नवगछिया नगर परिषद : 01 करोड़ 35 लाख 72 हजार 719 रुपये
सुलतानगंज नगर परिषद : 01 करोड़ 44 लाख 91 हजार 75 रुपये
कहलगांव नगर पंचायत : 85 लाख 14 हजार 056 रुपये
पीरपैंती नगर पंचायत : 37 लाख 19 हजार 405 रुपये
अकबरनगर नगर पंचायत : 34 लाख 43 हजार 13 रुपये
सबौर नगर पंचायत : 31 लाख 76 हजार 981 रुपये
हबीबपुर नगर पंचायत : 30 लाख 47 हजार 628 रुपये