भागलपुर सिटी

Bhagalpur News: भागलपुर में चोरी व लूटकांड सहित 6 मामलों में आरोपितों की जमानत याचिका खारिज

Published by
By HelloCities24
Share

Bhagalpur News : भागलपुर में चोरी व लूटकांड सहित 6 अलग-अलग मामलों में जेल भेजे गए आरोपितों की ओर से सीजेएम कोर्ट में दाखिल की गयी जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने याचिका खारिज कर दिया.

Bhagalpur News : भागलपुर जिले के विभिन्न थानों से चोरी व लूटकांड सहित अलग-अलग 6 मामलों में जेल भेजे गये आरोपितों की ओर से सीजेएम कोर्ट में दाखिल की गयी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. मंगलवार को याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट ने उन्हें खारिज कर दिया. इसमें बाइपास थाना में कुछ माह पूर्व दर्ज चोरी मामले के आरोपित नितिश, तिलकामांझी थाना में दर्ज चोरी कांड के आरोपित मिथुन कुमार यादव, नाथनगर थाना में दर्ज गृहभेदन के आरोपित मो मंजूर, कोतवाली थाना में दो साल पूर्व हुए लूटकांड के आरोपित आयुष कुमार उर्फ रिशु कुमार, बरारी थाना में दर्ज चोरी कांड के आरोपित बाली कुमार और जोगसर थाना में दर्ज लूटकांड के आरोपित शिवनंद कुमार उर्फ मानस शेखर की जमानत याचिकाएं शामिल थी. उक्त सभी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें खारिज कर दिया.

पुलिस पर पंचायत भवन में कब्जा करने की शिकायत

एसएसपी से मिलकर अकबरनगर के इंग्लिश चिचरौन के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने गांव के पंचायत भवन पर अकबरनगर पुलिस के पदाधिकारियों का कब्जा हटाने की मांग को लेकर आवेदन दिया है. इस संबंध में पंचायत की उप मुखिया बीबी शगुफ्ता यासमीन के लिखित आवेदन पर करीब 100 ग्रामीणों से हस्ताक्षर करा कर एसएसपी को आवेदन दिया गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत भवन पर पुलिस का कब्जा होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विगत 24 सितंबर को जब ग्रामीण पुलिस पदाधिकारियों से पंचायत भवन को खाली करने का आग्रह करने गये तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया.

शाहकुंड में सड़क हादसे में वृद्ध की मौत

शाहकुंड थाना क्षेत्र के सतपड़िया गांव के पास विगत 30 सितंबर की दोपहर सड़क हादसे में वृद्ध किसान तारनी मंडल घायल हो गये थे. घटना के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गयी. मंगलवार को बरारी पुलिस ने मृतक शाहकुंड के रसुल्ला निवासी तारनी मंडल के बेटे सुंदर मंडल का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज