Bhagalpur News : महिला एवं बाल विकास निगम (DHEW) भागलपुर और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से चल रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तीसरे दिन जेंडर संवेदीकरण पर एक कार्यक्रम रामधारी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, तेतरी पकरा में आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इनमें माहवारी स्वच्छता देखभाल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, बाल विवाह रोकथाम, PCPNDT Act, POSH Act (लैंगिक भेदभाव रोकथाम), दहेज रोकथाम, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर क्राइम 1930, महिला हेल्पलाइन 181, इमरजेंसी नंबर 112, वन स्टॉप सेंटर और डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एमपावरमेंट ऑफ वीमेन जैसी सुविधाओं के बारे में जानकारी साझा की गई.
जिला परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार, जिला मिशन समन्वयक तबरेज खान और केंद्र प्रशासक मोना कुमारी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-
बिहार बंद के दौरान जहानाबाद में तनाव, शिक्षिका और राजद समर्थक से झड़प
पीएम की मां के अपमान पर आज बिहार बंद, पटना में हाई अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत
कोर्ट के फैसले से ट्रंप को लगा झटका, बोले– टैरिफ अब भी लागू
अफगानिस्तान में आधी रात धरती कांपी, 9 की मौत; दिल्ली-एनसीआर में भी हिला जमीन