भागलपुर सिटी

Bhagalpur News: भागलपुर में 26 सितंबर को पुरानी पेंशन की बहाली के लिए निकाली जायेगी आक्रोश मार्च

Published by
By HelloCities24
Share

Bhagalpur News : भागलपुर में नयी पेंशन स्कीम के विरोध में और पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर आक्रोश मार्च निकाली जायेगी. नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम(एनएमओपीएस) की ओर से 26 सितंबर को आक्रोश मार्च निकालने का निर्णय लिया है.

Bhagalpur News: भागलपुर पुरानी पेंशन की बहाली और नयी पेंशन के विरोध में आक्रोश मार्च निकाली जायेगी. यह नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम(एनएमओपीएस) की ओर से आक्रोश मार्च निकाली जायेगी. यह निर्णय एनएमओपीएस के भागलपुर जिला की टीम की बैठक रविवार को लिया गया है. बैठक सैंडिस कंपाउंड में ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में की गयी. इसमें 26 सितंबर को एनपीएस-यूपीएस योजना के विरुद्ध प्रस्तावित आक्रोश रैली की तैयारी की समीक्षा की गयी.

बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि 26 सितंबर को शाम 05 बजे जिले के सभी शिक्षक, रेलवे और बैंक सहित अन्य विभाग के कर्मचारी व पदाधिकारी जिलाधिकारी को एनपीएस-यूपीएस के विरोध में और पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए ज्ञापन सौंपेंगे. जिला मुख्यालय से घंटाघर चौक तक आक्रोश मार्च निकाला जायेगा.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज