Bhagalpur News : नगर निगम के वार्ड संख्या 34 की सफाइकर्मी अनिता देवी ने स्थानीय पार्षद बीबी बलिमा पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पार्षद ने उनके साथ गाली-गलौज की और चोटी पकड़कर मारने की धमकी दी. इस मामले में उन्होंने नगर आयुक्त को लिखित शिकायत दी है.
अनिता देवी ने बताया कि सोमवार की सुबह वह वार्ड क्षेत्र में नियमित सफाई कार्य कर रही थीं.
तभी पार्षद अपने पुत्र के साथ पहुंचे और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. आरोप है कि उन्होंने जातिसूचक शब्द कहे और धमकी दी. इस दौरान मौके पर अन्य कर्मचारी और वार्ड प्रभारी मौजूद थे.
घटना के बाद नगर निगम के सफाइकर्मी कार्यालय परिसर में इकट्ठा हुए और पार्षद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना था कि धमकी और गाली-गलौज की स्थिति में वे सुरक्षित माहौल में काम नहीं कर सकते.
अनिता देवी ने स्पष्ट किया कि जब तक इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लगेगी, सफाईकर्मी भयमुक्त होकर अपनी जिम्मेदारी निभा नहीं पाएंगे. उन्होंने नगर आयुक्त से पार्षद पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले पर पार्षद बीबी बलिमा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.
इसे भी पढ़ें-
नगर निगम के टेंडर पर आपत्ति, वार्डवार राशि बांटने में पक्षपात का आरोप