25.1 C
Delhi
Thursday, March 13, 2025
More
    Homeभागलपुर सिटीBhagalpur News: भागलपुर में सभी थानेदारों को होलिका दहन स्थल की सूची...

    Bhagalpur News: भागलपुर में सभी थानेदारों को होलिका दहन स्थल की सूची SDO और SDPO को देने का मिला निर्देश

    Bhagalpur News: भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में होली और ईद की त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने होली और ईद त्यौहार के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र की आवश्यकताओं से बारी-बारी से अवगत कराया गया. बताया गया कि ईद के अवसर पर ततारपुर क्षेत्र में 10 से 15 दिनों तक सड़क पर बाजार लगता है. जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

    मस्जिद के समीप के होलिका दहन स्थल पर विशेष चौकसी बरतने का सुझाव दिया गया. नशेड़ियों एवं बाइकर ग्रुप के विरुद्ध कार्रवाई करने का सुझाव दिया गया. होलिका दहन स्थल के समीप के लटके हुए बिजली के तार को हटवाने का सुझाव दिया गया. सभी सदस्यों ने एक सुर में कहा कि भागलपुर में सभी त्योहार आपसी भाईचारा एवं सद्भाव के साथ मनाया जाता रहा है. यह त्योहार भी शांतिपूर्वक आपसी सद्भाव के साथ मनाया जाएगा.

    वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिला शांति समिति को संबोधित करते हुए कहा कि जिला शांति समिति के सदस्य यदि 13 मार्च से ही अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे तो कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जो सदस्य आज बैठक में किसी कारण बस भाग नहीं ले सके हैं, उन्हें भी जिला शांति समिति के निर्णय से अवगत कराते हुए सक्रिय रहने को कहा जाए.
    उन्होंने कहा कि समाज के एक से दो प्रतिशत लोग ही खराब होते हैं.

    बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    98 से 99 प्रतिशत लोग शांति प्रिय होते हैं, इसलिए एक परसेंट लोग 99 प्रतिशत शांति प्रिय लोगों पर हावी न हो जाये, इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता है. कहीं से भी कोई सूचना आपको मिले तो अपने थाना प्रभारी के साथ-साथ वरीय पदाधिकारी को भी सूचित करें. सोशल मीडिया पर नजर रखें, कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत सूचित करें. अश्लील गानों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. बाइकर्स ग्रुप पर कार्रवाई करने के संबंध में उन्होंने कहा कि बाइक में तेल भरवाने के लिए अभिभावक ही पैसा देते हैं और बाइक का चाबी भी अभिभावक ही देते हैं. अभिभावक ऐसे मौके पर बाइक घूमने के लिए बच्चों को ना दें.

    जिला शांति समिति को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष होली और जुम्मे का नमाज दोनों एक ही दिन एक साथ है. जिला शांति समिति ने शांति से दोनों त्यौहार संपन्न कराने को भागलपुर की प्रतिष्ठा से जोड़ा है.
    उन्होंने कहा कि विकास के लिए शांति आवश्यक है. होली रंगों का त्यौहार है हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए इसमें रंग गुलाल और अमीर का प्रयोग किया जाए. गोबर और कीचड़ का प्रयोग ना किया जाए.

    उन्होंने कहा कि चाहे किसी समुदाय का व्यक्ति हो, जिन्हें रंग पसंद नहीं है उन्हें रंग न लगावे, क्योंकि होली आपसी प्रेम और भाईचारा का त्यौहार है. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों को इसके लिए लोगों में जागरूकता लाने को कहा.
    उन्होंने सिविल सर्जन को होली के अवसर पर सभी अस्पताल में चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने, बिजली विभाग को होलिका दहन के स्थल पर लटके हुए तार को देख लेने तथा होलिका दहन के दौरान उस इलाके की बिजली काट देने का निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लोगों को इसके लिए पूर्व से सूचित कर दिया जाए ताकि वे अपने पानी की टंकी को पहले से ही भर लें, साथ ही बिजली से संबंधित आवश्यक कार्य पूर्व में ही निपटा लें.

    जिला अग्निशमन पदाधिकारी को अपने अग्निशमन वाहन को सभी थानों से टैग करने तथा कंट्रोल रूम में अपने एक जवाबदेह पदाधिकारी को नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया. उन्होंने सभी थाना अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र के होलिका दहन स्थल की सूची अपने अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया. मध्य निषेध टीम को संदिग्ध स्थलों पर छापामारी करते रहने हेतु निर्देशित किया गया.

    पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया गया कि ततारपुर में सड़क के किनारे रस्सी लगवाने, या पीला पट्टी खिंचवाने हेतु निर्देशित किया गया और दुकानदारों को निर्देशित करने कि वे रस्सी के अंदर ही अपने दुकान को लगावे ताकि जाम की समस्या उत्पन्न हो सके. उन्होंने कहा की अश्लील गानों पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा जहां जहां मस्जिद है वहां क्यू आर टी रहेगी. उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में सभी त्योहारों के अवसर पर भागलपुर में एकता का मिसाल कायम किया गया है, आशा है कि यह मिसाल कायम रहेगा.

    बैठक में अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता दिनेश राम, अपर समाहर्ता आपदा कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार सभी पुलिस उपाधीक्षक सभी थाना प्रभारी, जिला शांति समिति के सदस्य थे.

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    25 ° C
    25 °
    25 °
    65 %
    0kmh
    0 %
    Wed
    24 °
    Thu
    39 °
    Fri
    40 °
    Sat
    41 °
    Sun
    42 °

    अन्य खबरें