Bhagalpur News : भागलपुर नगर निगम ने शहर के आठ घाटों को खतरनाक घोषित करते हुए वहां बैरिकेडिंग लगाने का आदेश जारी किया है. इनमें चंपापुल, बूढ़ानाथ, मुसहरी, बरारी लंच, गंगा पुल, आदमपुर, एसएम कॉलेज और सीढ़ी घाट शामिल हैं. प्रशासन ने कहा है कि इन घाटों पर बरसात और तेज बहाव के दौरान दुर्घटना की आशंका अधिक रहती है, इसलिए सुरक्षा उपाय जरूरी हैं.
निगम अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि इन घाटों पर अनावश्यक रूप से न जाएं और लगाए गए सुरक्षा घेरों का पालन करें. सावधानी बरतने से ही किसी भी संभावित हादसे को टाला जा सकता है.
इसे भी पढ़ें-
कवर्ड वायर भी न बचा सका शहर को अंधेरे से, भागलपुर में 30 घंटे बिजली ठप