Bhagalpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम स्थल हवाई अड्डा में 80 हजार स्क्वायर फीट में स्टेज, पैसेज, हैंगर, एरिया और वीआईपी एरिया में कार्पेलिंग बनेगा. 15 हजार स्क्वायर फीट में प्रिंटेड रेड कार्पोट भी बिछायी जायेगी.
Bhagalpur News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम स्थल हवाई अड्डा में 80 हजार स्क्वायर फीट में स्टेज, पैसेज, हैंगर, एरिया और वीआईपी एरिया में कार्पेलिंग बनेगा. 15 हजार स्क्वायर फीट में प्रिंटेड रेड कार्पोट भी बिछायी जायेगी. 50 हजार कुर्सियों की कार्यक्रम स्थल पर रहेगी व्यवस्था-50 प्लास्टिक गमला खूबसूरती के लिए रखा जायेगा. हवाई अड्डा में 04 लाख 50 हजार स्क्वायर फीट में ग्रीन कॉयर नेट बनेगा.
जानें, ग्रीन कॉयर नेट के बारे में
ग्रीन कॉयर नेट से निर्माण सामग्री और उपकरणों को सीधी धूप से बचाया जा सकता है. चकाचौंध, तापीय तनाव या ज्यादा गर्मी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं का खतरा कम होता है. ग्रीन कॉयर नेट कोइर जियोटेक्सटाइल का एक प्रकार है. यानी, एक तरह का जाल होता है जो कोइर से बना होता है. ग्रीन कॉयर नेट का इस्तेमाल कई कामों में किया जाता है. खास तौर पर इसका निर्माण अस्थायी आयोजन स्थलों पर किया जाता है. ग्रीन कॉयर नेट से सूरज की रोशनी, हवा और धूल से सुरक्षा मिलती है. तापमान कम होता है और गर्मी से राहत मिलती है.
इसे भी पढ़ें:
दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार? आज होगा फैसला, सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी काउंटिंग
बिहार के भागलपुर में 8 बीडीओ को शोकॉज, जानें पूरा मामला
बिहार पुलिस के 4 वरिष्ठ डीएसपी रैंक के अधिकारियों को मिला प्रमोशन, पढ़ें पूरी खबर
राजधानी पटना से दो बड़े शहरों के लिए सुखद होगी रेलयात्रा, अब चलेंगी 16 रैक की वंदे भारत
50 हजार लगेंगी कुर्सियां, 75 सोफा
कार्यक्रम स्थल पर 50 हजार कुर्सियां लगेंगी. 75 सोफा भी रहेगा. 50 प्लास्टिक गमला रखा जायेगा. इसके अलावा 25 एग्जूक्यूटिव वुडेन लेदर चेयर, 25 बिग टॉवेल, 15 हैंड टाॅवेल, 50 सेंटर टेबल ग्लास, 750 कवर के साथ वेंकट टेबल, 200 टेबल, 04 बॉक्स गेट, 25 नेम प्लेट, 384 मीडिया स्टेज, 10 तलाशी कक्ष, 10 कवर के साथ ट्रे, 15 ड्रॉप गेट सहित मेटल लाइट साउंडलेस डीजी सेट व वायरिंग और केबलिंग जैसी लाइट की व्यवस्था रहेगी.
50 हजार स्क्वायर फीट में जर्मन हैंगर बनेगा
हवाई अड्डा में 50 हजार स्क्वायर फीट में जर्मन हैंगर भी बनेगा. यहां दो जर्मन हैंगर बनेगा. दूसरा वाला 25 हजार स्क्वायर फीट का होगा. साथ में 10 हजार स्क्वायर फीट में मैदान की पूरी तरह से बैरिकेडिंग की जायेगी.
एसी लगेगा और 15 कैमिकल टायलेट की रहेगी व्यवस्था
हवाई अड्डा में 250 एसी लगेगा. दो-दो सीटर का 15 कैमिकल टायलेट की व्यवस्था रहेगी. कल्चरल इवेंट के लिए कंप्लीट साउड का अरेंजमेंट किया जायेगा.
सप्लायर के लिए निविदा जारी
यह सारी व्यवस्था भवन निर्माण विभाग करेगा. व्यवस्था सप्लायर के माध्यम से करेगा. निविदा जारी की गई है. सामग्रियों की आपूर्ति एवं इंस्टॉलेशन के दर के लिए कोटेशन आमंत्रिण सूचना जारी की है. विभाग ने कोटेशन को बंद लिफाफे में 13 फरवरी तक मांगा है और यह इस तरीख में ही खोला जायेगा.