मां के महागौरी स्वरूप की पूजा हुई.
Bhagalpur News: भागलपुर में जिस एजेंसी के जरिए नगर निगम होल्डिंग टैक्स की वसूली कर रहा है, वह इस साल भी टारगेट पूरा करने में विफल रही. निगम लॉजिकूल नामक एजेंसी से टैक्स की वसूली करा रहा है. निगम प्रशासन ने 50 कराेड़ टैक्स वसूली का लक्ष्य एजेंसी को दिया था, लेकिन अबतक 21 कराेड़ ही वसूल सकी. हालांकि, साेमवार काे छुट्टी के दिन भी 28 लाख रुपये वसूल किया है. इस बार 42 हजार हाेल्डिंग टैक्सधारकाें से वसूल किया गया है जबकि, पिछली बार 19 कराेड़ टैक्स वसूली 38 हजार हाेल्डिंग टैक्सधारकाें से की गयी थी.
नगर निगम ने यह सोच एजेंसी बहाल की थी कि ज्यादा टैक्स वसूली जा सके, लेकिन एजेंसी द्वारा लक्ष्य पूरा नहीं किए जाने की वजह से निगम की सोच पर पानी फिर गया. जितना टैक्स एजेंसी वसूल कर दे रही है, उसके आसपास निगम टैक्स वसूल कर लेता था. लेकिन, इतना ही टैक्स कलेक्शन कराने के लिए एजेंसी को कमिशन देना पड़ रहा है.
नगर निगम की ओर से टैक्स कलेक्शन के लिए एजेंसी बहाल कर लेने से उनके खुद के तहसीलदार के पास करने को काम नहीं रह गया है. अभी भी तहसीलदार को ऊपरी तौर पर काम करने के लिए मिल रहा है. उन्हें कभी सर्वे में लगाया जाता है, तो कभी कंबल वितरण कराने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है.