BhagalpurNews: भागलपुर नगर निगम के दूसरे लॉट का 5100 कंबल उद्योग विभाग की जांच में पास हो गया है लेकिन, इसके बंटने में अब पेच है.
BhagalpurNews: भागलपुर नगर निगम के दूसरे लॉट के कंबल की जांच रिपोर्ट उद्योग विभाग से आ गयी है. रिपोर्ट के अनुसार कंबल जरूरतमंदों के बीच बंटने लायक है. दरअसल, उद्योग विभाग की जांच रिपोर्ट का लिफाफा उपनगर आयुक्त के समक्ष खोला गया और इसकी रिपोर्ट मेयर डाॅबसुंधरा लाल को भी दिखायी गयी. सब कुछ ठीक रहने पर भी अब इसके वितरण में पेच फंस गया है. दूसरे लॉट का कंबल महज 5100 है. हरेक वार्ड मं 200-200 कंबल वितरण होना है. कुल 10200 कंबल की जरूरत है.
कंबल बांटने की बात फेंक रहे एक-दूसरे पर
कंबल बांटने की बात एक-दूसरे पर फेंका जा रहा है. इस कारणवश बंटना तय नहीं हो पा रहा है. 100-100 कंबल वार्ड वाइज बांटना है या फिर वार्ड एक से 25 तक 200-200 कंबल बांटी जाये, यह तय होना बाकी है. इस दूसरे लॉट में 5100 कंबल है.
21 जनवरी को बदलकर एजेंसी लायेगा पहले लॉट का कंबल
पहले लॉट का 5100 कंबल बंटने लायक नहीं है. उद्योग विभाग की जांच रिपोर्ट में यह खराब कंबल है. इसको बदलने के लिए एजेंसी से कहा गया है. एजेंसी 21 जनवरी को नया कंबल लायेगा और खराब कंबल वापस लेगा.
ये भी पढ़ें: भागलपुर में गरीब कैदियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने को लेकर सशक्त समिति की हुई बैठक
एक साथ सभी कंबल मिलेगा, तो लेगा पार्षद
निगम से एक साथ सभी कंबल मिलेगा, तभी पार्षद लेगा. पार्षद रंजीत मंडल का कहना है कि सभी वार्ड में 200-200 कंबल की आपूर्ति एक साथ की जाये. बारी-बारी से कंबल नहीं लेंगे. इसके साथ मेयर और डिप्टी मेयर के लिए अलग से कंबल क्यों नहीं खरीदा गया. बोर्ड के निर्णय का अनुपालन नहीं करने वाले कर्मी की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है. पार्षदों का कहना है कि कंबल निगम नहीं देगा तो वार्ड के कोटे से 10-10 कंबल कटौती कर मेयर व डिप्टी मेयर को देंगे.
दूसरे लॉट के कंबल की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव है. निगम प्रशासन लिखित देगा, तो इसे बांटा जायेगा.वह लिखकर देगा कि एक से 25 वार्ड में 200-200 कंबल बांटी जाये, तो वैसा ही किया जायेगा. अगर 100-100 कंबल बांटने के लिए लिखित मिलेगा तो उसी तरह से वितरण होगा.-डाॅबसुंधरा लाल, मेयर