Khelo India Youth Games 2025
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में अकबरनगर से शाहकुंड और अमरपुर स्टेट हाइवे-85 का मेंटेनेंस कार्य होगा. इस मार्ग किमी 18 से किमी 24.60 में सड़क फर्नीचर पेंटिंग और अन्य की मरम्मत सहित विविध कार्य कराया जायेगा. यह काम पथ निर्माण विभाग के बांका प्रमंडल की ओर से कराया जायेगा. इस पर करीब 57 लाख रुपये खर्च होंगे.
सड़क फर्नीचर पेंटिंग का मतलब है सड़क पर बने फर्नीचर जैसे बेंच, बाड़, या अन्य संरचनाओं को पेंट करना. विभाग यह काम ठेका देकर करायेगा. आठ मई को टेंडर खोलकर कांट्रैक्टर बहाल किया जायेगा. इसके बाद काम शुरू हो जायेगा.