Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में स्कूटी चला रहे व्यक्ति को जब यह महसूस हुआ कि उनकी स्कूटी में एक सांप छिपा है तो वह जान बचाने के लिए फाैरन कूद पड़ा. इसके बाद वहां भीड़ जुट गयी. अफरातफरी मच गयी. एक व्यक्ति के स्कूटी में खतरनाक सांप छिपा था. जब चालक को ये महसूस हुआ तो वो गाड़ी छोड़कर फौरन हट गए. देखिए किस तरह का माहौल बन गया...
Bihar News: भागलपुर में एक स्कूटी के अंदर सांप के छिपे रहने से अफरातफरी मच गयी. बुधवार सुबह करीब 8 बजे सेंट्रल जेल के करीब पेट्रोल पंप पर स्कूटी लेकर पेट्रोल लेने जैसे व्यक्ति पहुंचा, वैसे उन्हें महसूस हुआ कि उनकी स्कूटी में सांप छिपा है. वह स्कूटी से कूद पड़ा. अफरातफरी मच गयी. स्कूटी को स्टार्ट छोड़कर ही वो भागा. तबतक कुछ लोग जमा हो गए और स्कूटी के अंदर से सांप को निकालने की कोशिश शुरू हो गयी. लोग कह रहे थे कि सांप अंदर छिप गया है. जिसके बाद स्कूटी को जमीन के सहारे लिटाकर सर्प को बाहर निकालने का प्रयास किया जाता रहा. इधर, बारिश की फुहार भी जारी रही. राह चलते लोग एक-दूसरे से पूछते दिखे कि आखिर माजरा क्या है?
बाढ़ और बारिश से सांप-बिच्छु समेत कई जीव जहां-तहां रेंगते आ रहे नजर
गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है और नीचले इलाके में बाढ़ के पानी का फैलाव तेजी से हो रहा है. गांव-घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोगों का जनजीवन प्रभावित है. इस बीच सांप-बिच्छु समेत कई जीव भी बिलबिलाते नजर आ रहे हैं. आए दिन कहीं ना कहीं सांप दिखने से लोगों के बीच हड़कंप रहता है. एशिया के जबसे जहरीले व खतरनका रसेल वाइपर तक इस जिले में बड़ी तादाद में मिले हैं. एकतरफ जहां बाढ़ से प्रभावित लोग अपने घरों से पलायन करके सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए हैं तो दूसरी ओर पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से सांप भी इधर-उधर रेंगते पाए जा रहे हैं.