33.4 C
Delhi
Tuesday, August 26, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur News: भागलपुर में तनिष्क शोरूम लूटने की फिराक में थे अपराधी, हथियार समेत 9 गिरफ्तार

Bhagalpur News: भागलपुर पुलिस ने तिलकामांझी स्थित तनिष्क शोरूम में डकैती की एक बड़ी योजना को विफल कर दिया है. भागलपुर पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी उनकी ओर से दी गई है.

Bhagalpur News: भागलपुर पुलिस ने तिलकामांझी स्थित तनिष्क शोरूम में डकैती की एक बड़ी योजना को विफल कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने झारखंड के साहेबगंज निवासी मो. मुमताज उर्फ मुसमा को इशाकचक से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर वैशाली से डकैती की योजना में शामिल 8 अन्य अपराधियों को भी पकड़ा गया है.

पुलिस के अनुसार, उन्हें तकनीकी जांच और सूत्रों से सूचना मिली थी कि तनिष्क शोरूम में डकैती की साजिश रचने वाला गिरोह भागलपुर में इकट्ठा होने वाला है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बरहपुरा ईदगाह के पास से मो. मुमताज को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि उसका गिरोह तनिष्क शोरूम में डकैती करने वाला था और वह पिछले एक सप्ताह से शोरूम की रेकी कर रहा था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मो. मुमताज ने यह भी खुलासा किया कि पश्चिम बंगाल के दमदम जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी जेल से ही फोन के जरिए अपने साथियों से बात कर इस डकैती की योजना बना रहा था. उसकी दी गई जानकारी के आधार पर भागलपुर पुलिस ने पटना और वैशाली पुलिस से संपर्क किया और एसटीएफ की मदद से वैशाली में छापेमारी कर 8 और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

भागलपुर पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी देने के लिए भागलपुर पुलिस की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी.

यह भी पढ़ें- हरियाणा के CM की बड़ी घोषणा, विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी

सिटी डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम ने कार्रवाई को दिया अंजाम

सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें जिसमें इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार, तिलकामांझी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभु पासवान, डीआइयू प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, डीआइयू के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार, इशाकचक थाना के एसआइ रौशन कुमार, एसआइ आसिफ अख्तर, डीआइयू के एसआइ सुशील राज, एसआइ एजाज रिजवरी, एसआइ अभय कुमार, सिपाही अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, अमित कुमार सहित इशाकचक थाना के सशस्त्र बल के लोग शामिल थे. पुलिस का मानना है कि इस मामले में अभी कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं और वे आगे की जांच कर रहे हैं.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
33.2 ° C
33.2 °
33.2 °
57 %
3.8kmh
89 %
Tue
36 °
Wed
37 °
Thu
32 °
Fri
34 °
Sat
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

Close