Bhagalpur News: भागलपुर में 76 वें गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास हुआ. मुख्य समारोह भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में आयोजित होगी. इसमें प्रदर्शित किए जानेवाले परेड का पूर्वाभ्यास शुक्रवार को किया गया.
Bhagalpur News: भागलपुर में 76 वें गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास हुआ. मुख्य समारोह भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में आयोजित होगी. इसमें प्रदर्शित किए जानेवाले परेड का पूर्वाभ्यास शुक्रवार को किया गया. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी(Dr. Nawal Kishore Chowdhary) और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत द्वारा बारी-बारी से परेड की सलामी ली गई. संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया गया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दून पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा किया गया. परेड की कमेन्ट्री संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं आकाशवाणी भागलपुर के राकेश मुरारका व मिलिंद गुंजन द्वारा किया गया. उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, नगर पुलिस उपाधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश कुमार उपस्थित रहे.
Also Read: भागलपुर में जमुनिया नाला पर पुल के लिए मिट्टी जांच हुई शुरू, 40 हजार लोगों के लिए यहां बनेगा ब्रिज
संपूर्ण परेड का नेतृत्व प्रथम परेड कमांडर परिचारी संजय कुमार एवं द्वितीय परेड कमांडर अंजली कुमारी द्वारा किया गया. परेड में प्लाटून संख्या 01 जिला पुलिस बल का नेतृत्व परिचारी अकबर राय, प्लाटून संख्या 2 जिला पुलिस बल का नेतृत्व वीरेंद्र राय, प्लाटून संख्या 3 डीएपी पुलिस बल का नेतृत्व अविनाश कुमार यादव, प्लाटून संख्या 04 महिला पुलिस बल का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक चंद्रमा सिंह, प्लाटून संख्या 5 मद्य निषेध के जवानों का नेतृत्व प्रा0अ0नि0 महेश कुमार गुप्ता, प्लाटून संख्या 6 गृह रक्षावाहिनी का नेतृत्व कंपनी कमांडर पवन कुमार मिश्रा (विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित) प्लाटून संख्या 7 एनसीसी बालक का नेतृत्व अंडर ऑफिसर आलोक राज, प्लाटून संख्या 8 NCC महिला का नेतृत्व सार्जेंट तन्नू सोरेन, प्लाटून संख्या 9 गाइड का नेतृत्व रेंजर विद्या कुमारी, प्लाटून संख्या 10 स्काउट गाइड का नेतृत्व रोवर शिवम कुमार, प्लाटून संख्या 11 अग्नि सामान का नेतृत्व सोनू कुमार और बैंड पार्टी का नेतृत्व सूर्य देव पासवान के द्वारा किया गया.