आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -

Bhagalpur News: बिहपुर सीएचसी क्षेत्र में 40 आशा कार्यकर्ताओं की होगी नियुक्ति, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur News: बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में 40 आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी. यह जानकारी वीसीएम (विलेज कम्युनिटी मोबिलाइजर) शमशाद आलम ने दी. उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है.

इच्छुक महिला अभ्यर्थी बिहपुर सीएचसी से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर सकती हैं. इसके अतिरिक्त, आवेदन पत्र सीएएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र), संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय, आशा फैसिलिटेटर और एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) से भी प्राप्त किए जा सकते हैं

आवेदन करने के लिए यह महत्वपूर्ण

  • महिला अभ्यर्थी उसी वार्ड/टोली की स्थायी निवासी होनी चाहिए.
  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक (10वीं) उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
  • आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • विवाहित, विधवा या परित्यक्ता महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.
  • आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत नहीं होना चाहिए.
  • आवेदन पत्र स्वयं अभ्यर्थी द्वारा भरा और हस्ताक्षरित होना चाहिए.
  • आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है.
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र और मार्कशीट की छायाप्रति
  • आधार कार्ड की छायाप्रति
  • निवास प्रमाणपत्र (यह प्रमाणित करे कि अभ्यर्थी उक्त वार्ड/टोली की स्थायी निवासी है)
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
  • चार पासपोर्ट साइज फोटो
- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें