Bhagalpur News: भागलपुर के नवगछिया में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना में गोली चल गई. इसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए. घायलों में छोटी परवत्ता के बिनोद यादव, संजय यादव है. दूसरे पक्ष के मायागंज बरारी के दीपक कुमार का पुत्र विक्की कुमार है. घायल बिनोद यादव को पैर में गोली लगी. उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. बिनोद यादव ने प्राथमिकी के लिए इस्माइलपुर थाना में आवेदन दिया है.
बताया कि मेरा भाई ग्रामीण चिकित्सक है. 13 अप्रैल की रात नो बजे अपने दरवाजे पर बैठा था. गांव के विक्की यादव, सोनू यादव, भोला यादव, हिमांशु यादव सहित अज्ञात ने मेरे भाई को मारपीट कर बेहोश कर दिया. मैं जान बचाने आंगन की ओर भागा. मुझे विक्की कुमार ने पैर में गोली मार दी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कहा कि जिस जमीन का एग्रीमेंट कराये हो उसे छोड़ दो, नहीं तो तुम्हारे परिवार को गोली मार देंगे. तुम्हारा एक बेटा भागलपुर में पढ़ता हैं उसका अपहरण कर जान से मार देंगे. दूसरे पक्ष से विक्की कुमार घायल है. विक्की कुमार का इलाज भागलपुर अस्पताल में चल रहा है.
दुर्व्यवहार के आरोप में केस दर्ज
सुलतानगंज राजगंगापुर की एक दिव्यांग महिला ने अपने ननद के पति पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा केस दर्ज करायी है. महिला ने बताया कि ननद का पति ने घर में अकेला पाकर गलत नीयत से हाथ पकड़ कर जबरदस्ती कर दुर्व्यवहार करता है. महिला ने बताया कि मैं गूंगी हूं. पति बाहर में काम करता है.
इसे भी पढ़ें
भागलपुर-टेकानी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, यात्रियों में दहशत
ननद की शादी बबरगंज थाना के अलीगंज अंबाबाग में हुई थी. ननद व उसके पति में तलाक का केस भागलपुर न्यायालय में लंबित है. ननद भागलपुर न्यायालय गयी थी. घर में ननद व मेरा बच्चा था. ननद के पति मेरे घर पर आकर अपनी पत्नी के बारे में पूछने लगा. अकेला पाकर गलत नीयत से मेरे साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया गया.