Bhagalpur News: श्रावणी मेले में कांवरियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. विभाग ने कांवरिया पथ पर पड़ने वाले तीन जिलों—भागलपुर, बांका और मुंगेर में कुल 109 डॉक्टरों की तैनाती की है. राज्य सरकार के अवर सचिव विद्यानंद जमादार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार इन चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति को संबंधित जिलों के सिविल सर्जनों को तत्काल प्रभाव से लागू करना होगा.
बांका, भागलपुर और मुंगेर को मिले डॉक्टर, बाहर से भी आई मदद
Also Read-कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील राज्यसभा के लिए नामित, राष्ट्रपति ने 4 नये सदस्यों को चुना
अधिसूचना के अनुसार बांका जिले को 40 डॉक्टरों की तैनाती मिली है, जिनमें लखीसराय और शेखपुरा से 5-5, पूर्णिया से 7, बेगूसराय से 8 और नालंदा से 15 डॉक्टर शामिल हैं. भागलपुर जिले में 39 डॉक्टरों की तैनाती की गई है, जिनमें खगड़िया से 9, नवादा से 7, कटिहार से 11 और गया से 12 डॉक्टर भेजे गए हैं. वहीं मुंगेर को 30 डॉक्टर मिले हैं, जो पटना, वैशाली और भोजपुर जिले से 10-10 की संख्या में भेजे गए हैं.
सभी चिकित्सकों को कांवरियों के उपचार, स्वास्थ्य परीक्षण और आकस्मिक चिकित्सा सेवाओं के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. सिविल सर्जन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए मेले में तैनाती करें.
इसे भी पढ़ें-
चिराग पासवान को मिली 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी, पार्टी ने दर्ज कराई FIR
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!
AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा